रविवार को दिन के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया। गुरु चेले की जंग में ऋषभ पंत चारो खाने चित्त हो गए।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। इस मैच में चोट के कारण जडेजा की जगह दुबे को मौका मिला।
साथ ही ब्रावो ने प्रेटोरियस की जगह वापसी की। दिल्ली के लिए ललित की जगह रिपल पटेल और मनदीप की जगह भरत ने ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने केवल 49 गेंदों में शानदार 87 रन बनाए, जबकि एमएस धोनी ने एक शानदार कैमियो (8 गेंदों पर 21*) खेला।
चेन्नई सुपर किंग्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ 20 ओवरों में 208/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ (41) के बीच सिर्फ 11 ओवरों में 110 रन की साझेदारी की बदौलत सीएसके ने बेहतरीन शुरुआत की।
ऋतुराज गायकवाड़ को एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया। वह बाउंसर को पुल लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उनका कैच अक्षर पटेल ने लिया।
इसके बाद शिवम दूबे (19 गेंदों में 32) ने रन-स्कोरिंग गति को बनाये रखा। दूसरी छोर से कैपिटल्स ने तेजी से विकेट लिए।
रायुडू केवल 5 रन बना सके। मोइन ने 5 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली। उथप्पा अंतिम ओवरों में अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए।
अंत में, एमएस धोनी ने अंतिम तीन ओवरों में एक चौका और दो छक्के लगाए और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।
दिल्ली की तरफ से अक्षर ने 3 ओवर में 23 रन दिए, वहीं कुलदीप ने 3 ओवरों में 43 रन दे डाले। नॉर्खिया ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए।
दिल्ली ने जवाब में तेज शुरुआत की। पारी के दूसरे ओवर में सिमरजीत सिंह ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाते हुए श्रीकर भरत को आउट किया।
थिकशाना ने डेविड वार्नर को एलबीडबल्यू करते हुए 5वें ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका दिया। हालांकि ओवर की अगली 3 गेंदों पर पंत ने 3 चौके जड़ दिए।
7 ओवर में 71 रन बन चुके थे और मार्श और पंत की जोड़ी दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुकी थी। यहां धोनी ने मोइन अली को गेंदबाजी के लिए लाया।
मोइन ने मैच का रुख बदलते हुए पहले ओवर में 2 रन दिए और मार्श को आउट किया। अगले ओवर में थिकशाना ने केवल 2 रन देते हुए जरूरी रन गति को 12 से ऊपर पहुंचा दिया।
मोइन ने अगले ओवर में ऋषभ पंत को बोल्ड किया। उसी ओवर में नए बल्लेबाज रिपल पटेल ने पहले छक्का लगाया फिर अगली गेंद पर विकेट दे बैठे।
अगला ओवर मुकेश चौधरी ने फेका। पहली गेंद पर उन्होंने शानदार गेंद से अक्षर पटेल को बोल्ड किया और फिर खतरनाक रोवमन पॉवेल का विकेट लिया।
7 ओवर में 72-2 से अब दिल्ली 11 ओवर में 85 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप ने धीमी बल्लेबाजी की।
पारी के 16वें ओवर में सिमरजीत सिंह में कुलदीप यादव को आउट करके दिल्ली का स्कोर 99-8 कर दिया। वह 17 गेंदों में 5 रन बना पाए।
शार्दुल ठाकुल ने 24 रन बनाए और वह 18वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर ग्लांस करते हुए धोनी को कैच थमा बैठे। अगली गेंद यॉर्कर डालकर ब्रावो ने खलील को बोल्ड करके दिल्ली की पारी खत्म कर दी।
मोइन अली ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।सिमरजीत ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं थिकशाना ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक सफलता हासिल की।