आईपीएल 2022 में 50 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इस लीग की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के साथ हुई थी।
वहीं फरवरी में हुई मेगा नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी ने बड़ी-बड़ी रकम में खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था लेकिन कई खिलाड़ी महंगे बिकने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्हें फ्रेंचाइजी ने काफी सस्ते में खरीदा है लेकिन उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। तो आज हम आपको उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. महेश तीक्ष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंका के इस युवा स्पिनर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 70 लाख रुपये टीम में शामिल कर लिया था। वो अभी तक टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हुए है।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और 7.43 के अच्छे इकॉनमी रेट के साथ 11 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
उनका बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन मैच नंबर 22 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
2. भानुका राजपक्षे
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को उनके 50 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया था।
उन्हें अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है और 168.93 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन बनाये है।
राजपक्षे का हाईएस्ट स्कोर उनके डेब्यू मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया। उन्होंने उस मैच में 22 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली।
3. मोहसिन खान
यूपी के इस तेज गेंदबाज को नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था और उन्होंने भी अभी तक टीम को निराश नहीं किया है।
मोहसिन खान ने अभी तक 4 मैच खेले है और 6.07 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाबी हासिल की है।
उनका बेहतरीन प्रदर्शन मैच नंबर 45 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। उनके इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। लखनऊ ने यह मैच 6 रन से जीत लिया था।
4. जितेश शर्मा
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में अपने साथ जोड़ लिया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
वो मिडिल आर्डर में आकर बल्लेबाजी करते हैं। जितेश शर्मा ने 8 मैचों की 6 पारियों में 156.96 के स्ट्राइक रेट की मदद से अपने खाते में 124 रन जोड़ने में कामयाब रहे है।
इस सीजन में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया। इस मैच में उन्होंने 23 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली थी।
5. कुलदीप सेन
राजस्थान रॉयल्स ने युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीद लिया था। कुलदीप ने भी फ्रेंचाइजी के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है और 9.06 के इकॉनमी रेट के साथ 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनका इस सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मैच नंबर 39 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया।
इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवरों में 20 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किये थे। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल के विकेट अपने नाम किये थे।