आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हुई थी और अब इस टूर्नामेंट को अब शुरू हुए अब एक महीने से ऊपर का समय बीत चुका हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन में दर्शकों को लंबे-लंबे छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है।
इस सीजन में अभी तक काफी लंबे छक्के लग चुके हैं। तो आज हम आपको आईपीएल 2022 में अब तक के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. लियाम लिविंगस्टोन
इस सीजन में सबसे लंबा छक्का पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शमी की गेंद पर 117 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था।
उन्होंने इस मैच में 10 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 143 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने यह मैच 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच में पंजाब की तरफ से सबस ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाये।
उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली लेकिन लिविंगस्टोन की पारी की मदद से टीम ने 16 ओवरों में मैच जीत लिया।
2. डेवाल्ड ब्रेविस
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर 112 मीटर का छक्का जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 25 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गयी।
3. लियाम लिविंगस्टोन
पंजाब किंग्स के लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 के मैच नंबर 11 में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
इस मैच में उन्होंने 32 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लिविंगस्टोन की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 18 ओवरों में 126 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और पंजाब ने इस मैच में 54 रन से जीत हासिल कर ली थी।
इसके अलावा लिविंगस्टोन ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए थे। उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
4. जोस बटलर
इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 107 मीटर का छक्का जड़ा था।
इस मैच में बटलर ने 65 गेंद में 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 116 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में राजस्थान ने बटलर के बेहतरीन शतक की मदद से 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बना पायी थी और 15 रन से मैच हार गयी थी। इस मैच में बटलर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
5. लियाम लिविंगस्टोन
पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद पर 106 मीटर का लंबा छक्का मारा था। लिविंगस्टोन ने इस मैच में 33 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की बदौलत 60 रन की शानदार पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी।
हालांकि उनकी यह पारी बेकार चली गयी क्योंकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम ने 18.5 में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया था।
युवराज सिंह ने कहा ‘टी20’ क्रिकेट का भविष्य, एबी डिविलियर्स बोले देखना बंद कर दूंगा