आईपीएल 2022 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हरा दिया। वहीं इस सीजन में जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब चेनई ने 23 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में चेन्नई ने मिचेल सेंटनर की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं बैंगलोर की टीम बिना किसी बदलाव के खेलनी उतरी।
चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरुआत अच्छी रही। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
इस साझेदारी को मोईन ने फाफ को आउट करते हुए तोड़ा। बैंगलोर के कप्तान ने 22 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 3 गेंद में 3 रन बनाकर रन आउट हो गए।
मैक्सवेल के आउट होने के बाद विराट भी क्रीज पर ज्यादा देर टिकने में कामयाब नहीं हो सके और 33 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए।
विराट के आउट होने के बाद रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर ने चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को ड्वेन प्रेटोरियस ने रजत को आउट करते हुए तोड़ा रजत ने 15 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक के लोमरोर ने 5वें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। इस साझेदारी को स्पिनर महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने लोमरोर को आउट करके तोड़ा। लोमरोर ने 27 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये वानिंदु हसरंगा भी तीक्ष्णा की गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज अहमद भी 2 गेंद में 1 रन बनाकर तीक्ष्णा की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।
अंत में दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली जिसकी मदद से आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर तीक्ष्णा ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा मोईन अली ने 2 विकेट लिए। वहीं एक सफलता प्रेटोरियस को मिली। वहीं चेन्नई ने बैंगलोर के दो खिलाड़ियों को रन किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
इस साझेदारी को शाहबाज अहमद ने गायकवाड़ को आउट करते हुए तोड़ा। गायकवाड़ ने 23 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली।
गायकवाड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रॉबिन उथप्पा भी 3 गेंद में 1 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
उथप्पा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 8 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर मैक्सवेल की बोल्ड हो गए।
इसके बाद कॉनवे और मोईन अली ने चौथे विकेट के लिए जोड़े। इस साझेदारी को हसरंगा ने कॉनवे को आउट करते हुए तोड़ा। कॉनवे ने 37 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रवींद्र जडेजा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए। जड्डू के आउट होने के बाद मोईन अली भी ज्यादा देर क्रीज टिक सके और हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
इसके कुछ देर बाद ही कप्तान धोनी भी 2 गेंद में 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद प्रेटोरियस भी 8 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर हर्षल की गेंद पर आउट हो गए।
अंत में बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पायी। बैंगलोर की तरफ ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं हसरंगा, हेजलवुड और शाहबाज को एक-एक विकेट मिला।