मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कपिटल्स को 6 रनों से हरा दिया। दिल्ली और लखनऊ दोनों की फिल्डिंग बेहद लचर रही और उन्होंने कुछ अहम कैच और कई चौके छोड़ दिये।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद 20 ओवर में कुल 195/3 का स्कोर बनाया।
टॉस के समय, एलएसजी कप्तान केएल राहुल ने पुष्टि की कि कृषप्पा गौतम ने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज अवेश खान की जगह ली थी।
विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों 23 रन बनाकर लखनऊ को तेज शुरुआत दी। शार्दुल ठाकुर ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर डिकॉक को आउट किया।
दोनों बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोडें। केएल राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।
दीपक हुड्डा शुरू से आक्रामक दिखे और स्पिनरों को निशाने पर रखा। कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 29 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
हूड्डा के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी पर ब्रेक लगा क्योंकि मार्कस स्टोइनिस काफी संघर्ष करते दिखे। राहुल ने आक्रमण जारी रखा।
19वें ओवर में शार्दुल के हाथों आउट होने से पहले 4 चौके और पांच छक्के समेत कप्तान राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन बनाए। स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में कुछ बड़ी हिट लगाई और स्कोर 195 तक पहुंचाया।
शार्दुल ठाकुर (3/40) दिल्ली की ओर से सबसे सफल गेंदबाज थे। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 25 रन दिए। शार्दुल के अलावा अन्य कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
जवाब में दुष्मंथा चमीरा ने दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ को आउट करते हुए एलएसजी को जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद मोहसिन खान ने अगले ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट किया।
रवि बिश्नोई ने ललित यादव का विकेट लिया और उसके बाद गौतम ने मिशेल मार्श को आउट किया जो खतरनाक लग रहे थे। मार्श ने 37 रन बनाए।
मोहसिन खान ने इसके बाद 30 गेंदों में 44 रन रन बनाकर खेल रहे ऋषभ पन्त को बोल्ड किया। उन्होंने खतरनाक कीरोन पॉवेल को भी आउट किया जिन्होंने 21 गेंदों में 35 रन बनाए थे।
मोहसिन ने दिल्ली की उम्मीदों का अंत करते हुए शार्दुल ठाकुर को 1 रन के स्कोर पर आउट किया। हालांकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर कुछ उम्मीद जरूर दी पर यह नाकाफी साबित हुआ।
कुलदीप यादव ने 8 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए जिसमे एक छक्का और एक चौका शामिल था। अक्षर पटेल ने 24 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।
मोहिसिन खान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। बाकी सभी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए। क्रुणाल पांड्या ने एक ओवर में 19 रन दिए। होल्डर ने 4 ओवर में 44 रन दिए।
दिल्ली ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत की राह पकड़ी थी। दूसरी ओर, एलएसजी अब तक नौ में से छह गेम जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में आगे है।
केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने इन दोनों टीम के बीच पहले के मुकाबले में भी जीत हासिल की थी। दिल्ली का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है।