गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली।
सुदर्शन की पारी तेज नहीं थी क्योंकि गुजरात के अन्य बल्लेबाज 25 रन भी नहीं बना सके। रिद्धिमान साहा ने 21 रनों की पारी खेली, वहीं 11 रन तीसरा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर रहा।
सुदर्शन ने जहां अपने पहले डेब्यू मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में वो 9 गेंद में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं आईपीएल के तीसरे मैच में बैंगलोर के खिलाफ 14 गेंद में 2 चौके की मदद से 20 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। इस खिलाड़ी में काफी टैलेंट है और गुजरात आगे भी उन्हें इस टूर्नामेंट में मौका देगी।
गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 20 लाख में उनके बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। साई सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई में हुआ था।
सुदर्शन के पिता भारद्वाज आर एक इंटरनेशनल एथलीट रह चुके हैं और उन्होंने ढाका में सैफ खेलों में भारत को रिप्रेजेंट किया था जबकि उनकी मां उषा भारद्वाज ने वॉलीबॉल में अपने स्टेट को रिप्रेजेंट किया था।
उन्होंने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए 2021–22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया था।
सुदर्शन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने तमिलनाडु को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 7 मैचों में कुल 182 रन बनाए थे।
वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2021 में भी उन्होंने चेपॉक सुपर गिल्लीस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 पारियों में 143.77 के स्ट्राइक रेट की मदद से 365 रन अपने खाते में जोड़े थे।
उनके इसी प्रादर्शन की वजह से गुजरात ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अपने साथ जोड़ लिया था।
रविचंद्रन अश्विन भी कर चुके हैं तारीफ
उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में जब अच्छा प्रदर्शन किया तो रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि लिख दिया कि तमिलनाडु क्रिकेट को सुदर्शन को टीम में मौका देना चाहिए।
सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिए अभी तक 3 लिस्ट ए मैच खेले है और 18.00 की औसत के साथ 54 रन बनाये है।
वहीं इस सीजन में गुजरात टाइटंस की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले है जिनमें से टीम को 8 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अब अपना अगला मैच 3 मई को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर,
विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, साई सुदर्शन।