पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस तरह उनका 15 साल का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया।
उसी दिन उनसे कुछ समय पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया था। रैना मिडिल आर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी था।
इसके अलावा वो जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी में टीम को विकेट निकाल कर दिया करते थे। हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सफर काफी मुश्किल भरा रहा है।
रैना के कंधों पर बहुत जल्द घर की जिम्मेदारियां भी आ गयी थी। रैना ने घर बनाने के लिए लाखों का लोन ले लिया था।
घर बनाने के लिए ले रखा था 80 लाख का लोन
इस बात का खुलासा उन्होंने 2016 में किया था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तो वो काफी डरे हुए थे क्योंकि घर बनाने के लिए 80 लाख का लोन ले रखा था।
उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल उनकी जिंदगी में दूसरा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उनके घुटने में चोट लग गयी थी और उसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ गयी थी।
रैना ने कहा, ”मैं अपने करियर को लेकर काफी डरा हुआ था क्योंकि मेरे ऊपर 80 लाख रुपए का हाउस लोन भी था। आईपीएल ने मेरी जिंदगी बदल कर रख दी।”
रैना की जिंदगी भी काफी मुश्किल भरी रही है। उन्होंने जिन मुश्किलों का सामना कर आज जो मुकाम हासिल किया है वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्ररेणा है।
रैना की जिंदगी में एक ऐसा दाैर भी आया था जब उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा था। रैना ने बताया कि वो एक समय इतने परेशान हो चुके थे कि सोचने लगे थे कि आत्महत्या कर लूं।
रैना ने कहा जब वो 13 साल के थे और लखनऊ स्पोर्ट्स होस्टल में रहा करते थे तब उन्होंने आत्महत्या करने की सोची थी क्योंकि सीनियर उन्हें काफी परेशान किया करते थे। रैना की कोच के साथ अच्छी ट्यूनिंग थी। इसलिए बाकी खिलाड़ी उनसे जलन करते थे।
रैना ने कहा होस्टल में जो खिलाड़ी रहा करते थे, उनका मकसद चार साल यहां प्रैक्टिस करने के बाद सर्टिफिकेट्स के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने का था।
मै क्रिकेट अच्छा खेलता था और इसी वजह से लोग मुझसे जलते थे। रैना ने बताया कि कई बार दूध की बाल्टी में सीनियर घास डाल दिया करते थे।
मैं दूध को चुन्नी से छानकर पिया करता था। सर्दियों में वो रात में तीन बजे उठकर उनके ऊपर ठंडा पानी डाल दिया करते थे।
मेरा मन करता था उठकर गलत हरकत करने वालों को पीटें लेकिन यह भी पता था कि अगर एक को मारा तो बाकी के पांच उनको काफी मारेंगे।
हाॅकी से भी हुई थी पिटाई
रैना ने आगे ये भी बताया कि होस्टल में कुछ शरारती लड़कों ने उन्हें हाॅकी-डंडो से भी पीटा था। उनके एक साथी को तो इतना पीटा कि वह कोमा जैसी स्थित में आ गया था।
एक साथी तो छत से कूदने को तैयार हो गया था। हालांकि रैना ने अपने एक दोस्त नीरज के साथ मिलकर उस साथी को ऐसा करने से रोका था।
सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 मैच खेले है और 35.31 की औसत के साथ 5615 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36 विकेट लिए है।
वहीं उन्होंने भारत को 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक और 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए है।
वहीं आईपीएल में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 5528 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान रैना ने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए है।