आईपीएल 2022 का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं जब ये दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ी थी तब हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बदलाव किया। उन्होंने जगदीश सुचित की जगह चोट से वापसी कर रहे वाशिंगटन सुंदर को खिलाया। वहीं गुजरात बिना किसी बदलाव के साथ उतरी।
गुजरात के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
कप्तान केन विलियमसन पारी का तीसरा ओवर करने आये मोहम्मद शमी की गेंद पर 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। विलियमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।
राहुल 10 गेंद में 2 चौको और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एडेन मार्कराम के साथ अभिषेक शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 96 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
इस साझेदारी को अल्ज़ारी जोसेफ ने अभिषेक को आउट करके तोड़ा। अभिषेक ने 42 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 5 गेंद में 3 रन बनाकर शमी की गेंद पर शुभमन गिल को कैच देकर आउट हो गए।
पूरन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये वाशिंगटन सुंदर भी 4 गेंद में 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। अंत में फिर शशांक सिंह ने 6 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 25 रन की बेहतरीन पारी खेली।
इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाने में कामयाब हो पाया। वहीं गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देते हुए 3 विकेट लिए। वहीं यश दयाल और अल्ज़ारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पावरप्ले के 6 ओवर में 59 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान साहा काफी आक्रामक दिखे।
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी को उमरान मलिक ने गिल को आउट करते हुए तोड़ा। गिल ने 24 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान हार्दिक भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन की पारी खेलकर उमरान की ही गेंद पर आउट हो गए।
हार्दिक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर के साथ साहा ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इस साझेदारी को उमरान मलिक ने साहा को आउट करके तोड़ा। साहा ने 38 गेंद में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली।
साहा के आउट होने के बाद मिलर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 19 गेंद में 1 चौके की मदद से 17 रन बनाकर उमरान की ही गेंद पर आउट हो गए।
मिलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये अभिनव मनोहर भी बिना खाता खोले उमरान की ही गेंद पर पवेलियन की ओर लौट गए। मनोहर के बाद बल्लेबाजी करने आये।
वहीं राहुल तेवतिया ने अंत में 21 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली और उनके अलावा राशिद खान ने भी 11 गेंद में 4 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर 20 ओवरों में टीम को जीत दिला दी।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की।