आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से हरा दिया। वहीं जब इस सीजन में दोनों टीमें भिड़ी थी तब आरसीबी ने आरआर को 4 विकेट से हरा दिया था।
इस मैच में राजस्थान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। उन्होंने करुण नायर की जगह डेरिल मिचेल और ओबेद मैकॉय की जगह कुलदीप सेन को खिलाया। वहीं बैंगलोर की टीम ने अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार को खिलाया।
इस मैच में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया।
उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को दूसरे ही ओवर में 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये रविचंद्रन अश्विन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 9 गेंद में 4 चौको की मदद से 17 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
अश्विन के आउट होने के बाद तुरंत फॉर्म में चल रहे जोस बटलर मात्र 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल और कप्तान संजू ने चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को वानिंदु हसरंगा ने संजू सैमसन को आउट करते हुए तोड़ा। संजू ने 21 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौको की मदद से 27 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रियान पराग ने मिचेल के साथ 5वें विकेट के लिए 31 रन जोड़े। इस साझेदारी को हेजलवुड ने मिचेल को आउट करके तोड़ा। मिचेल ने 24 गेंदों में 16 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शिमरोन हेटमायर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 गेंद में 3 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए।
हेटमायर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ट्रेंट बोल्ट भी 7 गेंद में 5 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
बोल्ट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे प्रसिद्ध कृष्णा के साथ पराग ने 11 रन जोड़े थे। हालांकि तभी कृष्णा 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अंत में रियान ने तेजी से खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन तक पहुंचाया।
वहीं रियान पराग ने आईपीएल में अपना दूसरा अर्द्धशतक लगाया। वो अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 56* रन की बेहतरीन पारी खेली।
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट सिराज, हसरंगा, हेजलवुड को मिला। वहीं हर्षल पटेल के हाथ एक सफलता लगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की शुरुआत करने उतरे कोहली 10 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए।
कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार ने कप्तान फाफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े थे।
इस साझेदारी को कुलदीप ने फाफ को आउट करके तोड़ा था। फाफ ने 21 गेंद में 3 चौको और एक छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली।
सेन ने अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज अहमद ने रजत के साथ चौथे विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ पाए। इस साझेदारी को अश्विन ने रजत पाटीदार को आउट करके तोड़ा।
रजत ने 16 गेंद में 1 छक्के की मदद से 16 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये सुयश प्रभुदेसाई भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 गेंद में 2 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।
सुयश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 4 गेंद में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर रन आउट हो गए।
कार्तिक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हसरंगा ने सातवें विकेट के लिए शाहबाज अहमद के साथ 20 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद अहमद 27 गेंद में 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद हसरंगा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 13 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। हसरंगा के बाद बल्लेबाजी करने आये सिराज 5 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में बैंगलोर की टीम 19.3 ओवरों में 115 रन पर सिमट गयी।
राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप सेन ने लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट लिए।