रियान पराग के शानदार अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार शाम को एमसीए स्टेडियम, पुणे में इंडियन प्रीमियर लीग क्लैश में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 144/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
पराग ने 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने पारी के अंतिम 2 ओवरों में 30 रन जोड़े।
पारी के आखिरी ओवर में हमें रियान पराग और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल में झड़प देखने को मिली। यह पारी की अंतिम गेंद पर हुआ था।
दरअसल पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल को रियान पराग ने दो छक्के जड़े और 1 छक्का उन्होंने अंतिम गेंद पर जड़ा था।
रियान पराग पारी खत्म होने की वजह से पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी उन्होंने पीछे की तरफ कुछ सुना और पलटकर हर्षल पटेल की तरफ बढ़े।
Harshal vs riyan parag fight#RCBvsRR #parag #HarshalPatel #IPL20222 pic.twitter.com/Xotv4DGF8T
— John cage (@john18376) April 26, 2022
हर्षल पटेल और उनके बीच तू तू मैं मैं हुई और इससे पहले की बात आगे बढ़ती ब्रॉडकास्टर ने यह वीडियो काटकर ऐड दिखा दिया।
राजस्थान की तरफ मैदान में आए सहयोगी खिलाड़ी ने हर्षल पटेल को पकड़ कर मामला शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने हर्षल को पीछे किया। सिराज भी पराग से भिड़ पड़े थे।
हर्षल पटेल बहुत गुस्से में नजर आ रहे थे और यह देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था कि दो भारतीय खिलाड़ी आपस में इतना लड़ने लगे।
हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच में यह पहला मौका नहीं है कि कुछ हुआ है। इससे पहले 2021 में आईपीएल के पहले भाग में रियान पराग के आउट होने पर हर्षल पटेल ने उनको तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर टीम को वह शुरुआत देने में नाकाम रहे जो वे देते रहे हैं।
संजू सैमसन ने कुछ शॉट हिटिंग का नजारा दिखाया लेकिन वह 27 रन पर आउट हो गए। शिमरोन हेटमेयर भी सस्ते में चले गए, और बोर्ड पर सिर्फ तीन रन जोड़े।
इस बीच मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। हर्षल पटेल ने भी एक खिलाड़ी को आउट किया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट हुए।
आरसीबी ने सीजन के पहले मुकाबले में राजस्थान को हराने में सफलता पाई थी जबकि पिछले मैच में हुआ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 रन पर ऑल आउट हो गई थी
राजस्थान रॉयल्स अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शानदार फॉर्म की बदौलत टूर्नामेंट में टॉप पर काबिज दो टीमों में बनी हुई है
राजस्थान की तरफ से जोश बटलर और युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए हैं
दूसरी पारी में आरसीबी के बल्लेबाजी के सामने राजस्थान की मजबूत गेंदबाजी होगी। यह बेहद ही रोचक होने वाला है।