इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स रोमांचक मुकाबले में 15 रन से हरा दिया था। इस मैच में अंपायर्स के फैसले को लेकर काफी विवाद हुआ था।
ये बात तो सभी को पता होगी कि जब खिलाड़ियों द्वारा अंपायर्स के फैसलों पर असहमति जताते हैं तो बाद में उन खिलाड़ियों के ऊपर कुछ मैचों का बैन लगा दिया जाता हैं।
वहीं एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए हुए बताया है कि अंपायर के गलत फैसले लेने के बाद उनके साथ क्या होता हैं।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रन बनाने थे और दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ओबेद मैकॉय के आखिरी ओवर की शुरुआत 3 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के लगा दिए।
मैच को दिल्ली के पक्ष में करने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे। और, उन्होंने आख़िरी ओवर की तीन गेंदों में 3 छक्का भी जड़ दिया था। मैकॉय ने तीसरी गेंद डाली जो लगभग वेस्ट-हाई-फुल-टॉस थी।
हालांकि ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा इसे लीगल डिलिवरी माना और फिर इसकी जांच कराने के लिए थर्ड अंपायर को भी रेफर नहीं किया। हालांकि, यह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को अच्छा नहीं लगा।
उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके बाद उनपर मैच फीस का 100% जुर्माना लगा दिया जबकि प्रवीण आमरे को मैदान में आने के कारण उन पर एक मैच का बैन लगा दिया गया।
हालांकि खिलाड़ियों और कोचों के लिए जुर्माना और बैन जैसे नियम बनाये गए हैं। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए बताया कि अंपायर द्वारा गलत फैसले देने के बाद उन्हें क्या करना होता हैं।
We all defend players for doing things in “heat of the moment”, so there should be some empathy for umpires as well. They’re also humans and can make mistakes. It’s not easy to make a decision in a fraction of a second with so much pressure all-around.
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) April 23, 2022
सही संतुलन बनाने की है जरूरत
अंपायर्स द्वारा एक गलत फैसला देना आम बात है। हालांकि, क्रिकेट के बढ़ते हुए कॉम्पिटिशन को देखते हुए, नियम बनाने वाले को टेक्नोलॉजी का उपयोग करने और ऑन-फील्ड अंपायर्स के फैसलों के साथ सही संतुलन बनाने की जरुरत हैं।
इसके अलावा यह भी पक्का करने की जरुरत है कि इसे खेल की गति पर असर न पड़े आसान भाषा में कहें तो बार-बार रुकावट वाली समस्या न हो पाए।
दिल्ली राजस्थान के बीच अंपायर द्वारा गलत फैसले देने को लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि अंपायर भी इंसान ही है वो जानबूझकर गलत फैसले नहीं देते है।
क्रिकेट में अन्य फैसलों की तरह शेष फैसलों को भी टेक्नोलॉजी की नजर से देखा जाए तो इससे अंपायर पर भी दबाव कम होगा और यह क्रिकेट के लिहाज से भी शानदार होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो वो अब अपना अगला मैच 28 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कप्तान वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है।
आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), अक्षर, शॉ, नॉर्खिया, वार्नर, मिचेल मार्श, शार्दुल, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप, अश्विन हेब्बर
अभिषेक शर्मा, नागरकोटी, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, सरफराज।
आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन,पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन
अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह , अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।