पंजाब के खिलाफ आज के मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम की खराब स्थिति को देखते हुए मयंक अग्रवाल ने पंजाब में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए।
आज के मैच में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया और शाहरुख खान नाथन एलिस और वैभव अरोड़ा को बाहर कर दिया गया।
उनकी जगह ऑल राउंडर ऋषि धवन विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे और संदीप शर्मा को मौका दिया गया।
दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान आलराउंडर ऋषि धवन पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए।
उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पहले ही अपने चेहरे पर पहने हुए एक खास तरह के प्रोटेक्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफलता पाई।
दरअसल ऋषि धवन ने अपने चेहरे पर एक ट्रांसपेरेंट फाइबर का हेड गियर पहना था जो बल्लेबाज की तरफ से सीधी दिशा में खेले गए तेज प्रहार से गेंदबाज के चेहरे की रक्षा करता है। पर मुख्य रूप से यह हॉस्पिटल का मेडिकल उपकरण है।
इस मैच में ऋषि ऐसे खेलने उतरे क्योंकि हाल ही में रणजी ट्रॉफी के दौरान प्रैक्टिस में उनकी नाक पर गेंद लगी थी। उनकी नाक टूटी और सर्जरी भी कराई गई थी।
For all those wondering why Rishi Dhawan is wearing a face guard : Rishi Dhawan has a nose injury, he dislocated it when a ball hit him during practice and had to go through a minor surgery. To protect it from any further risk of damage, he is wearing it. #PBKSvCSK
— Roshan Rai 🇮🇳 (@Roshan_Kr_Rai) April 25, 2022
गेंदबाजों की सुरक्षा में अभी तक कोई उपकरण इस्तेमाल नहीं होता है। ऐसे में ऋषि धवन के इस उपकरण की लोकप्रियता बढ़ सकती है और सभी गेंदबाज इसका इस्तेमाल करना पसंद कर सकते हैं।
बल्लेबाजों की सुरक्षा में हेलमेट का उपयोग होता है। बिग बैश में भी देखा गया है कि एक ऑस्ट्रेलियाई अंपायर हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करते हैं।
गेंदबाजों का भी हेयर बैंड और हेड बैंड पहनना आम है लेकिन गेंदबाज कुछ सुरक्षा उपकरण भी पहन कर गेंदबाजी करें ऐसा पहली बार हो रहा है।
ऋषि धवन ने अपने शुरू के 2 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और 11 रन देकर शानदार फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे का विकेट लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज के मैच में शिखर धवन ने 59 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए और पंजाब किंग्स को अपने 20 ओवरों में 187/4 के स्कोर तक पहुंचाया।
बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस ने पहले 10 ओवरों में ठीक गति से स्कोर करने के लिए संघर्ष किया। हालांकिधवन और भानुका राजपक्षे ने अंतिम पांच ओवर में गियर बदले।
अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी 7 गेंदों पर 19 रन की पारी से पंजाब किंग्स को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। धवन के अलावा भानुका राजपक्षे ने भी 32 गेंदों में 42 रन की अच्छी पारी खेली।
सीएसके ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा को शुरुआत में ही गंवा दिया। वह केवल 1 रन बना सके। फिर सीएसके को दूसरा झटका मिशेल सैंटनर के रूप में लगा जिनको अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया।
इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे ऋषि धवन ने सीएसके को तीसरा झटका शिवम दुबे के रूप में दिया। ऋषि धवन विजय हजारे ट्रॉफी और बाकी घरेलू टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन करके आए हैं।
उम्मीद है कि वह पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे भारत के लोगों ने आखिरी मैच 2016 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका पदार्पण हुआ था।