आईपीएल 2021 के सबसे चौंकाने वाले पल क्रिकेट फैंस के लिए वो था बीच सीज़न में ही डेविड वॉर्नर से सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी छीनकर केन विलियमसन को दे दी।
साथ ही साथ वॉर्नर को टीम मैनेजमेंट द्वारा प्लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया था। वार्नर की गिनती इस लीग में सबसे बेहतरीन ओवरसीज खिलाड़ियों में की जाती हैं।
अब इसी चीज को लेकर वार्नर ने कहा है कि आईपीएल की कई टीमों ने उन्हें 2022 टीम में शामिल होने का मौका दिया है।
वॉर्नर के इस बयान के बारे में एक वेबसाइट ने दावा किया है कि, ‘आईपीएल की कई फ्रेंचाइजियों उन्हें अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर दे चुकी है।
आईपीएल 2022 के लिए कई फ्रेंचाइजी वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इच्छुक है।
फ्रेंचाइजियों ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि हैदराबाद के मैनेजमेंट ने जी उनके साथ किया सही नहीं है।’
आपको बता दे तेलुगू फैंस वॉर्नर को बहुत पसंद करते है वहीं वॉर्नर भी अपने तेलुगू फैंस और राज्य को बहुत पसंद करते है।
इसकी झलक एक बार और उन्होंने दिखाई जब हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 का अपना आखिरी मैच खेल रही थी, उस दिन वॉर्नर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया था।
वार्नर ने लिखा था, “जो भी यादें बनी हैं, उनके लिए शुक्रिया। सभी फैंस को, जो हमारी टीम को हमेशा सपोर्ट करते थे जिससे हम अपना 100 प्रतिशत दे पाते थे।
जितना भी आप सबने हमारा साथ दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ और जितनी बार भी शुक्रिया कहूं वो कम रहेगा। ये कमाल की जर्नी रहीं। मेरा परिवार और मैं आप सब को बहुत मिस करेंगे।”
आईपीएल 2021 के सीज़न की बात करें तो वॉर्नर का यहसीज़न काफ़ी ख़राब गया क्योंकि उनके बल्ले से सिर्फ़ आठ मैचों में 24.47 की औसत से 195 रन निकले थे।
वॉर्नर ने इस सीज़न को छोड़कर 2014 से जब से वो हैदराबाद टीम से जुड़े है तन से उन्होंने 500 से ज़्यादा ही रन बनाये है लेकिन इस साल वो ऐसा करने में नाकाम रहें।
आईपीएल के इतिहास में वॉर्नर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है। जिन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप अपने सर पर सजाई है। 2016 में वो हैदराबाद को अपनी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी भी जितवा चुके हैं।