ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने गुजरात के खिलाफ 20वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों और आखिरी दो गेंदों पर 2 विकेट लिए।
आखिरी ओवर फेंकने आये रसेल ने पहली गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे अभिनव मनोहर को रिंकू सिंह के हाथों आउट किया। वह केवल 2 रन बना सके।
दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन एक करारा शाट जमाया जो लंबी बाउंड्री की तरफ गया और रिंकू सिंह ने बहुत ही सूझ बूझ भरा कैच लिया।
तीसरी गेंद हैट्रिक गेंद थी जिसको अल्जारी जोसेफ ने एक रन के लिए खेल दिया। अगली गेंद एक बाउंसर पड़ी जिसको तेवतिया ने मिड विकेट पर पुल करके 4 रन जोड़ लिए।
अगली गेंद पर रसेल ने तेवतिया को रिंकू सिंह के हाथों कवर की तरफ कैच करवा दिया। यह रिंकू का ओवर में तीसरा कैच था।
आखिरी गेंद लो फुलटॉस थी जिसे यश दयाल ने सामने की तरफ मारा और खुद रसेल ने शानदार कैच लिया। आखिरी 5 ओवर में गुजरात केवल 29 रन बना सकी और 6 विकेट गवां दिए।
यह केवल 2 विकेट गंवाने के बाद (मुंबई इंडियंस के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2009 में बनाए गए 22 रन) आईपीएल के आखिरी 5 ओवरों में सबसे कम रन हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटल के बीच खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 156 रन बनाए।
गुजरात की टीम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच के लिए पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले एरोन फिंच को आराम दिया और पैट कमिंस को भी टीम से बाहर कर दिया गया।
कोलकाता ने रिंकू सिंह को भी मौका दिया जिन्होंने इस मैच में शानदार कैचिंग की और आखिरी ओवर में तीन कैच लपके। उन्होंने मैच में 4 कैच लपके जिसमे 2 बेहद शानदार थे।
टिम साउथी ने कोलकाता को अच्छी शुरुआत दिलाई और शुभमन गिल को सस्ते में चलता किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान हार्दिक पांड्या आए जिन्होंने 49 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली।
रिद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए और वह उमेश यादव का शिकार बने। उमेश यादव ने अपने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।
एक समय तक अच्छी स्थिति में दिख रही गुजरात की पारी का पतन 18वें ओवर में शुरू हुआ इस ओवर में टिम साउदी ने 2 विकेट चटकाए जिसमें हार्दिक पांड्या और राशिद खान का विकेट शामिल था।
इस टूर्नामेंट में पहली बार अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ रहे टिम साउदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। शिवम मावी ने 4 ओवर में 36 रन दिए।