रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से की गई कुछ बेहतरीन गेंदबाजी और कुछ बेहद हैरतअंगेज क्षेत्ररक्षण के सामने बिखर गई।
मार्को जानसेन ने पारी के दूसरे ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को आउट किया। कोहली लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए।
इसके बाद पांचवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का विकेट टी नटराजन के हाथों गिरा। केन विलियमसन ने बेहद शानदार कैच लपका और मैक्सवेल को विदाई दी।
मैक्सवेल के विकेट में KW ने मिड-ऑफ पर आगे डाइव मारकर कैच लेने दावा किया। हालांकि, अंपायर इसे थर्ड अंपायर को भेजा।
बस एक नजर में टीवी अंपायर कैच संतुष्ट हो गए। आरसीबी ने पांच ओवर के अंदर अपने शीर्ष चार गंवाए। आरसीबी की इस बार की यह सबसे खराब शुरुआत थी।
नटराजन की फुल लेंथ बॉल को मैक्सवेल नीचे रखकर मारने की जहमत नहीं उठाते हैं और उनको इस गेंद को हवा में खेलने कीमत चुकानी पड़ी।
इसके बाद जगदीश सुचित की गेंद को बड़ा प्रहार मारने के चक्कर में प्रभुदेसाई भी चलते बने। सुयश ने लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और पूरन ने तेजी से गिल्लियां उड़ा दी।
आरसीबी को अब दिनेश कार्तिक से उम्मीद थी जो इस टूर्नामेंट में केवल 1 बार आउट हुए थे और टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए थे।
हालांकि संकट की घड़ी में सबसे बड़ा झटका उनको दिनेश कार्तिक के विकेट के रूप में ही लगा। वह शून्य पर आउट हो गए और आरसीबी अपने छह विकेट 49 रनों के स्कोर पर गंवा चुकी थी।
केन विलियमसन ने पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ उमरान मलिक के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उनको गेंदबाजी पर लगाया। उन्होंने 49 रन के स्कोर पर ही शाहबाज अहमद को पवेलियन भेज दिया।
आरसीबी अब अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी और वनिन्दु हसारंगा के साथ हर्षल पटेल खेल रहे थे। 13वें ओवर में 55 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल को टी नटराजन ने आफ स्टंप पर एक शानदार गेंद डाली।
हषर्ल पटेल डिफेंस करते हुए गेंद को मिस कर गए और नटराजन की पैनी गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया। यह आरसीबी का आठवां विकेट था।
65 के स्कोर पर ऐसी ही गेंद पर हसारंगा को भी नटराजन ने बोल्ड किया। 68 के स्कोर पर भुवनेश्वर ने सिराज को आउट करके बैंगलोर की पारी खत्म कर दी।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने 4 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। मार्को जानसेन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
नटराजन ने 3 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया। सुचित ने 2 विकेट चटकाए वहीं भुवनेश्वर को एक सफलता हाथ लगी।
SRH लगातार पांचवीं जीत के लिए बढ़ता हुआ दिख रहा है। वे खराब शुरुआत के बाद से सीजन में वापसी कर रहे हैं। सभी क्रिकेटर फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
यह बात बेहद दिलचस्प है कि केन विलियमसन टॉस के साथ भाग्यशाली रहे हैं और उन्होंने शनिवार को ब्रेबोर्न में लगातार सातवीं बार इसे जीता।