इंडियन प्रीमियर लीग की भारी सफलता का एक कारण यह है कि समय-समय पर टीमों ने बड़े-बड़े स्कोर बनकर दिखाए है। हालांकि टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाना रेगुलर नहीं है।
हालांकि आईपीएल में कई टीमों ने इस आंकड़े को बार-बार पार करने में सफलता पायी है। कई बार टीमों को 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है।
तो आज हम आपको आईपीएल इतिहास में टॉप 6 हाईएस्ट स्कोर के बारे में बताने जा रहे है।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 263/5 बनाम पुणे वारियर्स इंडिया
यह मैच 23 अप्रैल 2013 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का तूफ़ान देखने को मिला था। उन्होंने पुणे के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी।
इस मैच में पुणे वारियर्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतका पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हो गया।
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन गेल ने बनाये। उन्होंने 66 गेंद में 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी 175* रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी और 130 रन से ये मैच हार गयी। गेल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 248/3 बनाम गुजरात लायंस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में पिछले कुछ सालों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज देखने को मिले है। यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि आईपीएल में दूसरा हाईएस्ट स्कोर भी उन्हीं के नाम दर्ज है।
यह आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ आया था। इस मैच में गुजरात लायंस के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 248 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाये।
उन्होंने 52 गेंद में 10 चौके और 12 छक्के की मदद से 129* रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने भी 55 गेंद में 5 चौको और 8 छक्कों की बदौलत 109 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस 18.4 ओवरों में 104 के स्कोर पर सिमट गयी और 144 रन के विशाल अंतर से मैच हार गयी।
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स
3 अप्रैल 2010 में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 246 रन का स्कोर बनाया था। ऐसे में वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुरली विजय ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 8 चौको और 11 छक्कों की मदद से 127 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 223 रन ही बना पायी थी और 23 रन से मैच हार गयी थी। मुरली को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 245/6 बनाम पंजाब किंग्स
यह मैच 12 मई 2018 को खेला गया था। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 245 रन का स्कोर खड़ा किया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुनील नरेन ने बनाये थे। उन्होंने 36 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी 23 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन ही बना पाने में कामयाब हुई थी और 31 रन से मैच हार गयी थी।
5. चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5 बनाम पंजाब किंग्स
19 अप्रैल 2008 में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 240 रन बनाये थे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन माइकल हसी ने बनाये थे। उन्होंने 54 गेंद में 8 चौको और 9 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन ही बनाने में कामयाब हो पायी थी और 33 रन से मैच हार गयी थी।
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 235/1 बनाम मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में तीसरी बार बैंगलोर की टीम अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाये। उन्होंने 59 गेंद में 19 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी और 39 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा था।