आईपीएल 2022 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन में टीम ने अभी तक 6 मैच खेले है और सभी में टीम को हार मिली है। टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है।
इस बार टीम के अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने का कारण उनकी कमजोर गेंदबाजी और बल्लेबाजी है। कप्तान रोहित बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है। सिर्फ सूर्यकुमार के बल्ले से ही रन निकल रहे है।
मुंबई इंडियंस पहली टीम नहीं है जिसने आईपीएल में लगातार 6 मैच हारे है। उनसे पहले दो टीमें भी है जो आईपीएल इतिहास में लगातार 6 मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
तो आज हम आपको उन्हीं दो टीमों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
1. दिल्ली कैपिटल्स
2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) लगातार 6 मैच हार चुकी थी। उस सीजन में टीम की कप्तानी महेला जयवर्धने कर रहे थे। टीम ने अपने सातवें मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराते हुए उस सीजन की पहली जीत हासिल की थी।
उस सीजन में दिल्ली ने 16 मैच खेले थे जिनमें से टीम मात्र 3 मैच ही जीतने में सफल हो पायी थी और 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान (9) पर थी।
उस सीजन में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाये थे। उन्होंने उस सीजन में 16 मैच खेले थे और 126.93 के स्ट्राइक रेट की मदद से 410 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिए। उन्होंने भी 16 मैच खेले थे और 8.78 के इकॉनमी रेट से 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी थी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2019 के सीजन में लगातार 6 मैच हार गयी थी। इस सीजन में टीम की कप्तान विराट कोहली कर रहे थे। टीम ने अपने सातवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को 8 विकेट से हरा दिया था।
2019 के सीजन में टीम ने 14 मैच खेले थे जिनमें से टीम को 5 में जीत नसीब हुई थी और 8 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।
इस खराब प्रदर्शन के कारण विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान (8) पर थी।
बैंगलोर की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन कप्तान कोहली ने ही बनाये थे। उन्होंने उस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 141.46 के स्ट्राइक रेट के साथ 464 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले थे।
वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए थे। उन्होंने 14 मैचों में 7.82 के इकॉनमी रेट के साथ 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अब अपना सातवां मैच 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है। क्या वो दिल्ली और आरसीबी की तरह अपने सातवें मैच में जीत हासिल आकर पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा।