आईपीएल 2022 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
इस सीजन में हैदराबाद की टीम ने 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 2 में हार मिली है। 6 पॉइंट्स और -0.196 के नेट रनरेट के साथ वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गए है।
वहीं कोलकाता ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 3 में हार मिली है। कोलकाता इस समय 6 पॉइंट्स और +0.223 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
वहीं इस समय पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम है।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है। गुजरात के इस समय 8 पॉइंट्स और +0.450 का नेट रनरेट है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम के इस समय 6 पॉइंट्स और +0.389 का नेट रनरेट है।
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स है। उनके भी राजस्थान के जितने ही पॉइंट्स है लेकिन नेट रनरेट +0.239 होने के कारण वो उनसे एक पायदान नीचे है।
5वें स्थान पर पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काबिज है। उन्होंने भी अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनके इस समय 6 पॉइंट्स और +0.174 का नेट रनरेट है।
पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। आरसीबी के 3 जीत और 2 हार के साथ 6 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.006 का है।
आठवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। ऋषभ पंत की टीम ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। उनके इस समय 4 पॉइंट्स है और +0.476 का नेट रनरेट है।
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में बुरा हाल है। उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में हार और एक में जीत मिली है। टीम 2 पॉइंट्स और -0.745 के नेट रनरेट के साथ नौवें स्थान पर है।
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 5 मैच खेले है और सभी हारे है। इसी वजह से वो पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।
आज आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इन दो मैचों में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उससे पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा ।
दिल्ली की टीम ने अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हराया था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पिछला मैच 23 रन से चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हारी है।