आईपीएल 2022 में कई नए कप्तान देखने को मिल रहे है। पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे है। वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के कंधों पर है।
इसके अलावा 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी इस सीजन में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा कर रहे है। कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर, लखनऊ सुपर जायंट्स की केएल राहुल कर रहे है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस कर रहे है। वहीं इनमें से कुछ टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनके कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है।
तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके कप्तान बनते है उनका प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
1. रविंद्र जडेजा
इस सीजन की शुरुआत से दो-तीन दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर को सौंप दी थी। हालांकि उनकी कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
चेन्नई ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 1 में जीत नसीब हुई है और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन भी काफी गिरावट देखने को मिली है।
जडेजा ने अभी तक खेले 5 मैचों में 117.86 के स्ट्राइक रेट से मात्र 66 रन ही बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.24 के खराब इकॉनमी रेट से मात्र 4 विकेट ही लिए है।
2. मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की टीम ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 2 में हार मिली हैं।
हालांकि बतौर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में खेले 5 मैचों में 130.56 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 94 रन ही बनाये है। हालांकि उन्होंने आखिरी मैच में अर्धशतक जड़ा था।
मयंक के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 105 मैच खेले है और 135.5 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2229 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैच में 138.20 के स्ट्राइक रेट की मदद से 633 रन बनाये थे।
इस दौरान वो 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे।
वहीं मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था। वहीं विराट कोहली ने पिछले सीजन की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि बतौर कप्तान ये उनका आखिरी सीजन है।
इसी कारण फ्रेंचाइजी ने डु प्लेसिस को कप्तान बना दिया। कप्तान बनते ही उनके प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले है और 128.07 के इकॉनमी रेट से मात्र 146 रन ही बनाये है।
4. केएल राहुल
नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल जब पंजाब की कप्तानी कर रहे थे तब भी वो धीमे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं इस सीजन में उनका हाल थोड़ा बुरा है।
लखनऊ ने अपना पहला मैच गुजरात के खिलाफ खेला था और वो उस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और आखिरी मैच जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था उसमें भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले है और 128.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 132 रन बनाये है। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में कप्तानी के दबाव में काफी खराब रहा है। टीम की लगातार हार के कारण रोहित अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और इससे टीम के प्रदर्शन भी प्रभाव पड़ रहा है।
रोहित शर्मा इस सीजन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और मुंबई इसकी वजह से खराब शुरुआत से जूझ रही है। टीम ने लगातार पांच मुकाबले हारे हैं।