आईपीएल 2022 का 23वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने मुंबई को 12 रन से मात दी। वहीं इस जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गयी है और उनका नेट रनरेट +0.239 है।
पंजाब ने अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। बात मुंबई की करें तो उन्होंने 5 मैच खेले है और सभी मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।
वहीं पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 2 में टीम को हार मिली है। आरआर के 6 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.951 है जोकि सभी टीमों से काफी बेहतर है।
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स काबिज है। 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ उनका नेट रनरेट +0.446 है और उनके 6 पॉइंट्स है।
लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ उनका नेट रनरेट +0.174 है। लखनऊ के भी 6 पॉइंट्स ही है।
वहीं गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि उनका नेट रनरेट लखनऊ और कोलकाता की तुलना में कम है इसलिए वो 6 पॉइंट्स और +0.097 के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 2 में हार मिली है।
वहीं उनके भी टॉप की 5 टीमों की तरह ही 6 पॉइंट्स है। हालांकि नेट रनरेट +0.006 होने के कारण वो छठे पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है। उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 जीत के साथ उनके 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.476 है।
पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की है। हैदराबाद की टीम ने भी दिल्ली की तरह 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार मिली है और उनके भी 4 पॉइंट्स है।
हालांकि दिल्ली की तुलना में उनका नेट रनरेट कम है। इस वजह से वो आठवें स्थान पर है। हैदराबाद का नेट रनरेट -0.501 है।
पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूद है। इस सीजन में उन्होंने 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में हार और एक में जीत मिली है। चेन्नई के 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट -0.745 है।
वहीं जैसे-जैसे आईपीएल 2022 में मैच होते रहेंगे और पॉइंट्स टेबल में बदलाव भी देखने को मिलेंगे। अब इस सीजन का आज अगला मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा।
अब देखते है इनमें से कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाती हैं और कौन सी नीचे जाती हैं।
आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, अनुना सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ओबेद मैककॉय।
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेसन रॉय (नाम लिया वापस), लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी,
राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।