आईपीएल 2022 का 22 वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को 23 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की।
इस मैच में चेन्नई की टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी। वहीं आरसीबी की टीम ने दो बदलाव किये। उन्होंने हर्षल पटेल की जगह सुयश प्रभुदेसाई को खिलाया और डेविड विली की जगह जोश हेजलवुड को खिलाया।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि हेजलवुड ने ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे ओवर में 17 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके बाद बल्लेबाजी करने आये मोईन अली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। वो 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान पर छक्कों की बारिश कर दी। वहीं जब टीम का स्कोर 201 रन था तभी उथप्पा 50 गेंद में 4 चौको और 9 छक्कों की मदद से 88 रन की बेहतरीन पारी खेलकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। ये आईपीएल में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
वहीं अगली ही गेंद पर हसरंगा ने कप्तान रविंद्र जडेजा को भी आउट कर दिया। इसके बाद अंत में शिवम दुबे ने 46 गेंद में 5 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की शानदार पारी खेली।
उथप्पा और दुबे की पारियों की वजह से ही चेन्नई 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 216 रन बनाने में कामयाब रही।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 35 रन खर्चते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा आरसीबी के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फाफ तीसरे ओवर में 8 रन बनाकर महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) की गेंद पर आउट हो गए।
उसके बाद चौथे ओवर में विराट कोहली भी मात्र एक रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में अनुज रावत 12 रन बनाकर आउट हो गए तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हो गए।
वहीं तेजी से खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान जडेजा ने बोल्ड कर दिया। मैक्सवेल ने 11 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। वहीं जब वो आउट हुए टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 50 रन हो गया था।
इसके बाद 5वें विकेट के लिए डेब्यूटेंट सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने तेजी से 60 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को तीक्ष्णा ने प्रभुदेसाई को आउट करके तोड़ा। प्रभुदेसाई ने 18 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद शाहबाज भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और तीक्ष्णा की ही गेंद पर बोल्ड हो गए। शाहबाज ने 27 गेंद में 4 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये हसरंगा ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा लेकिन जडेजा की अगली गेंद पर आउट हो गए। हसरंगा जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 15.2 ओवर में 146 रन हो गया था।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये आकाश दीप 0 के स्कोर पर जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए।
वहीं दिनेश कार्तिक 13 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए और उनके आउट होते ही बैंगलोर की हार तय हो गयी। अंत में बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पायी।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर महीश तीक्ष्णा महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana)ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को एक- एक विकेट मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अगला मैच 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मैच 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।