आईपीएल 2022 में कल सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया था। वहीं टीम के लिए बुरी खबर आयी है कि वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण अगले दो मैचों के लिए बाहर हो गए है।
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने अगले दो मैच में शुक्रवार और रविवार को क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।
मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ वाशिंगटन को ही विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में अपनी टीम में खिलाया है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए और अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं कर सके थे।
वाशिंगटन सुंदर ने पावरप्ले में 2 ओवर सहित कुल 3 ओवर डालें और 14 रन खर्च किये लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।
फ्रेंचाइजी के पास वाशिंगटन के अलावा ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल करती हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच सुंदर ने में तीन ओवर में 47 रन खर्च कर दिए थे और विकेट भी नहीं ले पाए थे।
वहीं अगले तीन मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 63 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
सुंदर की चोट को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद कहा, “वाशिंगटन के दाएं हाथ में अंगूठे और पहली उंगली के बीच की वेबिंग में चोट लग गयी है।
हम अगले दो से तीन दिन तक उनको निगरानी में रखेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बड़ी चोट नहीं होगी। हम उम्मीद कर रहे है कि इसे ठीक होने में एक हफ्ते के आसपास का समय लग जाएगा।”
वाशिंगटन सुंदर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच खेले है 7.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 31 विकेट लिए है। इसके अलावा वो बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते हैं।
इसकी झलक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिखा दी थी। उन्होंने उस मैच में 14 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली थी। हैदराबाद वो मैच 61 रन से हार गया था।
राहुल त्रिपाठी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं
गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय राहुल त्रिपाठी भी चोटिल हो गए थे। छक्का लगाने के बाद त्रिपाठी मैदान पर गिर गए थे और इस कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
मूडी ने राहुल की चोट को लेकर कहा, “वह ठीक है, उन्हें जकड़न की समस्या हो गयी थी। उमस भरा मौसम था और काफी दौड़ने के कारण उन्हें दिक्कत हो गयी थी।
हमें इस पर ध्यान देना होगा जिससे हम पक्का कर सकें कि बल्लेबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलवा पाए। हमारे लिए वो बहुमूल्य खिलाड़ी हैं।” राहुल गुजरात के खिलाफ 11 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली थी।
राहुल त्रिपाठी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 66 मैच खेले है और 138.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1485 रन बनाये है। इस दौरान वो 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
एसआरएच ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले है जिनमें से दो में टीम को जीत मिली है और दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल 2022 के लिए एसआरएच का फुल स्क्वॉड:
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी
अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी।