आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अभी तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है है। इस सीजन में खेले 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं अब टीम के लिए एक और बुरी खबर कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पीठ की चोट फिर से उबर आयी है और वो अब इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
दीपक चाहर इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) बैंगलोर में हैं और वो अपनी इंजरी से उबरने के लिए कड़ी मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दीपक चाहर जब बेंगलुरु में रिहैब कर रहे थे। तभी उनकी पुरानी पीठ की चोट फिर से उबर आयी है और उससे उन्हें परेशानी हो रही है।
इस तेज गेंदबाज को इस सप्ताह के अंत में मुंबई में सीएसके टीम में शामिल होना था। अब फिर से चोट की समस्या सामने आने के बाद वह पूरे आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
दीपक चाहर इस साल फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान उनको चोट लग गयी था। जिस कारण वो बाहर चल रहे थे। अब दीपक की इस सीजन में वापसी ना के बराबर है।
वहीं जब सीएसके टीम मैनेजमेंट से दीपक चाहर के फिर से चोटिल हो जानें के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “हमें उनकी पीठ की चोट के बारे में पता नहीं है।
दीपक फिर से लय में लौटने और हमारे लिए दोबारा से खेलने के लिए बहुत मेहनत करने में जुटे हुए है लेकिन अभी वह फिलहाल उपलब्ध नहीं है।” यह तेज गेंदबाज पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाना जाता है।
वहीं इस सीजन में मुंबई शुरुआत में विपक्षी टीमों के विकेट चटकाने में नाकाम रही है और इस सीजन में उनकी लगातार हार का ये भी मुख्य कारण है।
फ्रेंचाइजी को दीपक चाहर की कमी खल रही है। दीपक गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते हैं।
दीपक चाहर को चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने साथ दोबारा जोड़ा था कि वो इस सीजन में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे लेकिन उनकी चोट के कारण चेन्नई की सब उम्मीदों पर पानी फिर गया।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 63 मैच खेले है। इन मैचों में उन्होंने 29.19 की औसत और 22.44 के स्ट्राइक रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उन्होंने 7.8 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।
दीपक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 20 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.27 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने खाते में जोड़े है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए अभी तक 7 वनडे मैच भी खेले है। इन मैचों में उन्होंने 31.3 की औसत और 31.2 के स्ट्राइक रेट की मदद से 10 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.02 का रहा है।
वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने बल्ले से 59.67 के बेहतरीन औसत के साथ 179 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं सीएसके के प्रदर्शन की बात की जाए तो वो इस सीजन में अपना पांचवां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। अगर उन्हें बैंगलोर हराना है तो सभी को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम:
रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर
एम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।