टी नटराजन ने चोटों से उबरने के बाद आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की है। चोट के चलते वो पिछले साल केवल दो मैच ही खेल पाए थे।
उन्होंने तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अलीट टूर्नामेंट के साथ अपनी वापसी की थी जहां उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया था।
वहीं अब इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 4 करोड़ में दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में नटराजन ने 4 ओवर में 43 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 26 रन खर्चते हुए 2 विकेट अपने नाम किये थे। हालांकि इन दोनों ही मैचों में एसआरएच को हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं चेन्नई के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में नटराजन ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वह नियमित रूप से यॉर्कर गेंदबाजी करते है चाहे पारी का कोई भी फेज क्यों न हो, जैसा कि उन्होंने 2020 के सीजन में करके दिखाया था। 2020 में किये गए शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
अब प्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टी नटराजन की तारीफ करते हुए उन्हें नया निकनेम यॉर्कर नटराजन का नाम दिया है।
हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा, आखिरी ओवर थोड़ा महंगा हो सकता हैं लेकिन इस बात के पर्याप्त संकेत हैं कि यॉर्कर नटराजन वापसी कर रहे हैं।”
The last over might have been a bit expensive but enough signs that Yorker Natarajan is on his way back
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 9, 2022
वहीं रवि शास्त्री ने टी नटराजन की तारीफ करते हुए कहा, “मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। हमने उन्हें वर्ल्ड कप में मिस किया। वहीं जब हम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे। हमनें उन्हें वास्तव में (वर्ल्ड कप में) मिस किया था।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि वह डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं, जो यॉर्कर बहुत अच्छे से डालते है। उनका गेंदबाजी पर कंट्रोल बहुत अच्छा है।”
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 दौरे में तीनों प्रारूपों में भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि वो टीम के साथ एक नेट गेंदबाज के रूप में गए थे। तब शास्त्री ने कहा कि नटराजन उनके लिए एक लकी गेंदबाज थे।
उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें जिस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया उसमें हमने जीत हासिल की है। टी20 में उनके डेब्यू मैच में भारत जीता। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके डेब्यू में भारत ने जीत हासिल की थी और वनडे डेब्यू में भी हमें जीत मिली थी।”
वहीं नटराजन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 27 मैच खेले है। इन 27 मैचों में उन्होंने 30.27 की औसत और 22.04 के स्ट्राइक रेट की मदद से 26 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.24 का रहा है।
नटराजन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 17.43 की औसत और 13.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 7 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 7.62 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है और 7.15 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट अपने नाम किये है।
वहीं बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एक टेस्ट मैच खेला है और 39.67 की औसत के साथ 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।