भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ को ना केवल उनकी बल्लेबाजी के लिए बल्कि उनके धैर्य के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता हैं।
अपने खेल के दिनों में शायद ही किसी ने द्रविड़ को अपना आपा खोते हुए देखा हो, चाहे वह विरोधी खिलाड़ी हों, टीम के साथी हों, या कोई अन्य क्यों ना हो। हालांकि, कई बार ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ अपना आपा खो बैठे है।
तो आज हम आपको 5 ऐसे इंसिडेंट के बारे में बताएंगे जब राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खो दिया।
1. शोएब अख्तर ने जब हुए द्रविड़ के गुस्से का भुगता खामियाजा
बर्मिंघम में दोनों टीमों के बीच 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत की तरफ से सिर्फ बल्ले से ही राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अख्तर के एक ओवर जब द्रविड़ दो रन लेने के लिए दौड़े तो बीच में शोएब अख्तर आ गए।
इसे राहुल बहुत नाराज हो गए और वह गेंदबाज के पास गए और उलझने लगे। इन दोनों को अलग पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कर दिया। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन राहुल द्रविड़ ने बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पकिस्ताज की टीम ने 49.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
2. द्रविड़ ने गुस्से में अपनी कैप फेंकी
2014 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जब द्रविड़ ने गुस्से में अपनी कैप फेंक दी थी। द्रविड़ उस समय राजस्थान के मेंटर थे।
यह करो या मरो वाला मैच था और मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 14.3 ओवरों में 190 रनों का लक्ष्य हासिल करने की जरूरत थी।
अंत में आदित्य तारे ने छक्का जड़कर मुंबई को रोमांचक जीत दिला दी थी और मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
राहुल द्रविड़ अपनी टीम के एफर्ट्स से काफी निराश थे कि उन्होंने गुस्से में अपनी कैप जमीन पर फेंक दी थी।
3. राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खो बैठा और कुर्सी फेंकी
राहुल द्रविड़ गुस्से में चीजों को इधर-उधर फेंक देते हैं। वह भी गुस्से में कुर्सी फेंक देने की बात को पचा पाना थोड़ा मुश्किल है। द्रविड़ की ये बात उनकी पत्नी विजेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
विजेता ने खुलासा किया कि सहवाग ने बताया था कि उन्होंने एक बार गुस्से में कुर्सी फेंक दी थी। उन्होंने ये कुर्सी भारत का इंग्लैंड से घरेलू टेस्ट में काफी बुरी हार मिलने के कारण गुस्से में फेंक दी थी।
यह एक ऐसा इंसिडेंट था जिसके बारे में राहुल द्रविड़ ने विजेता को पहले बताया था, लेकिन कुर्सी फेंकने वाले बात सहवाग ने उन्हें बाद में बताई थी।
5. द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कायरन पोलार्ड पर जाहिर किया गुस्सा
2013 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में राहुल द्रविड़ का गुस्से वाला रूप एक बार फिर देखने को मिला था।
हालांकि, उन्होंने इसे मैदान पर जाहिर नहीं किया लेकिन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बोलने के तरीके से उनका गुस्सा साफ झलक रहा था।
राजस्थान के स्टार खिलाड़ी शेन वॉटसन जब पिच पर थे तब मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। वहीं जब वॉटसन को उन्होंने आउट किया तो उनका मजाक उड़ाया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोलार्ड की इस हरकत से काफी गुस्से में नजर आये थे और उन्होंने उनका नाम लिए बिना उनकी इस हरकत को गलत बताया था।