रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना शनिवार को आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई इंडियंस से होगा। अभी तक मुंबई ने इस सीजन में 3 मैच खेले है और तीनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं आरसीबी ने 3 मैच खेले है जिनमें से 2 में टीम को जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या मुंबई इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पाएगी।
हेड टू हेड: RCB vs MI
हेड टू हेड मैचों की बात की जाए तो इन दोनों टीमों ने अभी तक 31 मैच खेले है। इन मैचों में से 27 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मैच अपने नाम किये है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
आरसीबी ने केकेआर और आरआर जैसी टीमों को रोमांचक अंदाज में हराकर लगातार दो मैचों में जीत हासिल की है। वहीं उनका गेंदबाजी आक्रमण लय में नजर आ रहा है।
आरसीबी की बल्लेबाजी मिडिल आर्डर में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। अगले मैच में मैक्सवेल खेलेंगे जो मिडिल आर्डर को थोड़ी मजबूती प्रदान करेंगे। बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वानिंडु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
मुंबई इंडियंस (MI)
बल्लेबाजी के लिहाज से देखें तो उनकी टीम में टी20 क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ी शामिल है। तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में कोलकाता कंइ राइडर्स के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में 36 गेंद में शानदार 52 रन की पारी खेली। उनसे एक बार फिर से ऐसी ही पारी की उम्मीद मुंबई को होगी।
वहीं टीम को जो तीन मैचों में हार मिली है वो उनकी खराब गेंदबाजी के कारण मिली है। इस मैच में कप्तान रोहित एक बदलाव कर सकते हैं। वो डेनियल सैम्स की जगह उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी राइली मेरेडिथ को खिला सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बासिल थम्पी।
RCB vs MI मैच डिटेल्स
स्थान: एमसीए स्टेडियम, पुणे
दिनांक और समय: 8 अप्रैल शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: RCB vs MI
पुणे की यह पिच गेंदबाजों की मददगार है। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं।