कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इन सभी मैचों में कोलकाता के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है। वहीं टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का कहना है कि वो आगे भी इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।
मैक्कुलम ने कहा है कि आगे आने वाले मैचों में भी उनके खिलाड़ी शॉट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “हम विरोधी टीमों को क्लियर मैसेज देना चाहते हैं कि हम आने वाले मैचों में भी अपने शॉट खेलना बंद नहीं करेंगे।
हम कोशिश करेंगे कि आपको टारगेट कर सके। हम अपने इसी अंदाज में खेलते रहने पर भरोसा करते है।
मैक्कुलम ने कहा है कि, “यह हमेशा काम नहीं करेगा और कई बार ऐसे मौके भी देखने को मिल सकते हैं जब हमें ऐसा करते हुए चैलेंज दिया जा सकता हैं। यदि हम ऐसा करेंगे और बातचीत के साथ इसमें निवेश करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं हम जब भी मैदान में उतरेंगे हमारे खिलाफ खेलना किसी के लिए भी मुश्किल रहेगा।
पैट कमिंस की पारी पर मुझे नहीं हो पा रहा है भरोसा- ब्रेंडन मैक्कुलम
कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंद में 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से कोलकाता ने मुंबई को 16 ओवर में ही 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ जिस तरीके से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया उसे देखकर मैं हैरान रह गया था। कोलकाता के कोच ने कमिंस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी शानदार थी। उन्होंने कहा,
“हमें आंद्रे रसेल को ऐसा करते देखने की आदत है हमने आपको भी कुछ मौकों पर ऐसा करते हुए देखा है। हालांकि 15 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी शानदार थी।”
वहीं मैक्कुलम ने अर्धशतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की भी तारीफ की।
“वेंकी की पारी जब पैट आपके साथ खेल रहे थे वो बहुत इंटेलिजेंट थे। वो मैच के अंत तक टिके रहे थे और इस वजह से पैट अपना स्वाभाविक खेल खेल पाए।”
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब कमिंस जब बल्लेबाजी करने आये तब कोलकाता का स्कोर 13.1 ओवर में 5 विकेट खो चुके थे और स्कोरबोर्ड पर 101 रन थे। यहाँ से कमिंस ने मैच केकेआर को जितवा दिया।
उन्होंने पारी का 16वां ओवर करने आये तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स के ओवर में 6, 4, 6, 6, नो बॉल+2, 4, 6 रन बनाये थे और कुल मिलाकर 35 रन बटोरे थे। केकेआर अब अपना अगला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए केकेआर का फुल स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रसेल, चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, नरेन, कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार
चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह , अभिजीत तोमर, बिलिंग्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स (नाम लिया वापस), रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।