आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। वो बैंगलोर की टीम के लिए फिनिशर का रोल बेहतरीन ढंग से निभा रहे है।
दिनेश कार्तिक ने अभी तक 3 मैचों 204.55 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 90 रन बनाए है। वहीं अभी तक इस लीग में नाबाद रहे है।
अब उनकी बेहतरीन फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि बैंगलोर का 36 साल का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकता हैं।
आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक की हालिया फॉर्म को लेकर कहा कि, “वो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्र सिर्फ एक संख्या होती हैं। तो आप चिंता क्यों करेंगे? अगर कोई अच्छा खेल रहा है तो उम्र कैसे मायने हो सकती है?
एक बड़ी बात यह है कि जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी कर रहे है,उसकी जरुरत भारतीय टीम को है लेकिन आपको यह भी देखना पड़ेगा कि उनके विरोधी कौन होंगे।
दीपक हुड्डा भी एक दावेदार हैं, क्योंकि वह थोड़ी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। कार्तिक अगर इसी तरह खेलते रहे तो आप उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाते हुए देख सकते हैं।”
कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
दिनेश कार्तिक आखिरी बार भारतीय टीम के लिए 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि इस बीच वो कमेंट्री भी करते हुए दिखाई दिए है।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत को 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 33.25 की औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट की मदद से 399 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनका हाई स्कोर 48 रन रहा है।
कार्तिक ने भारत के लिए 94 वनडे मैच भी खेले है। उन्होंने इन मैचों में 30.21 की औसत और 73.24 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1752 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाई स्कोर 79 रन रहा है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 26 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 25.0 की औसत और 49.28 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1025 रन बनाये है। इस दौरान वो 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 216 मैच खेले है।
इन मैचों में उन्होंने 26.34 की औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4136 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक लगाए है।
वहीं इस सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
बैंगलोर ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी अपना अगला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वॉड: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंडु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड
शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेन्डॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।