आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 4 विकेट से हार गयी थी।
आरआर को अब एक और झटका लग गया है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस सीजन से बाहर हो गए है।
34 साल के इस गेंदबाज को यह चोट 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच के दौरान लगी थी।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 3 ओवर में 48 रन दे दिए थे और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे। ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुका हैं।
फ्रेंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी वीडियो में टीम के मुख्य कोच जॉन ग्लोस्टर ने कहा, “दुर्भाग्य से उन्हें विदाई देने की जिम्मेदारी मुझे मिली है। टूर्नामेंट के दौरान टीम से किसी भी खिलाड़ी का बाहर होना वह भी चोट के कारण काफी मुश्किल रहता है।
आप हमारी टीम के अहम सदस्य है और अगर आपको किसी मदद की जरूरत पड़ती है तो हम हमेशा उसके लिए तैयार रहेंगे।” राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनके 2 करोड़ के बेस प्राइस में ही खरीद लिया था।
Until we meet again, NCN. 💗
Speedy recovery. 🤗#RoyalsFamily | #HallaBol | @coulta13 pic.twitter.com/XlcFUcTg5L
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2022
नाथन कूल्टर-नाइल ने आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था।
उसके बाद वो 2014 से 2016 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स और इसके बाद 2020 से 2021 तक दोबारा मुंबई की तरफ से खेले थे।
इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने 39 मैच खेले है। इन मैचों में उन्होंने 22.92 की औसत के साथ 48 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.7 का रहा है।
आईपीएल में साल 2015 और 2017 का सीजन उनके लिए सर्वश्रेष्ठ रहा था। उन दो सीजन में उन्होंने15-15 विकेट अपने नाम किये थे।
वहीं कूल्टर-नाइल के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 32 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 29.9 की औसत के साथ 52 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 5.56 के इकॉनमी रेट से रन दिए है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 23.59 की औसत के साथ 34 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.27 का रहा है।
फ्रेंचाइजी द्वारा अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गयी है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 61 रन से जीत हासिल की थी।
इसके बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 23 रन से मात दी। वहीं तीसरे मैच में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
आरआर अब अपना तीसरा मैच 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी।
आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स को फुल स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, अनुना सिंह, कुलदीप सेन , ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिचेल, ओबेद मकॉय।