रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी अटैक को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 7.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा था।
अब इस तेज गेंदबाज को लेकर खबर यह आ रही है कि वह एक सप्ताह में आरसीबी की टीम का हिस्सा होंगे। टीम में चयन से पहले उनको तीन दिनों के क्वारंटीन से भी गुजरना पड़ेगा।
अन्य ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों की तरह पाक दौरे के बाद सीधा टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन का ब्रेक लेने के बाद आने का फैसला किया है।
वहीं आरसीबी के लिए पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल भारत आ चुके हैं लेकिन 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में वह नहीं खेले।
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट में यह है कि उनका कोई भी खिलाड़ी 6 अप्रैल से पहले नहीं खेल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले आईपीएल में 15 मैच खेले थे और 144.10 के स्ट्राइक रेट की मदद से 513 रन बनाये थे।
इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था।
वहीं जोश हेजलवुड की बात की जाए तो उन्होंने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और 2021 तक इसी टीम की तरफ से खेले थे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्होंने आईपीएल में अभी तक 12 मैच खेले है और 7.93 के इकॉनमी रेट से 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में रेस लग गयी थी। अंत में बाजी बैंगलोर के हाथ लगी।
आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वॉड:
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंडु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद
अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।