चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में लगातार अपने 3 मैच हार चुकी हैं। इस सीजन में टीम की कमान रविंद्र जडेजा संभाल रहे है।
जडेजा की खराब कप्तानी के कारण उनकी लगातार आलोचना की जा रही है और अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है।
पूर्व भारतीय स्पिनर के अनुसार जडेजा बतौर कप्तान ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं। वो जरुरत से ज्यादा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर हो रहे है।
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे लग रहा है कि एमएस धोनी अभी भी टीम की कमान संभाल रहे है.
जब मैं जडेजा को देखता हूं तो वह रिंग के बाहर फील्डिंग कर रहे होते हैं। ऐसा करके आप बहुत सी चीजों को कंट्रोल करने में सक्षम नहीं होंगे।
हालांकि उन्होंने एमएस धोनी को मैदान पर फील्डिंग और सब कुछ देखने के लिए सिरदर्द दिया है।
हरभजन ने आगे कहा, “ऐसा लग रहा है कि फील्ड सेटिंग के नाम पर उन्होंने अपना कुछ बोझ महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर ट्रांसफर कर दिया है।
वहीं मेरा मानना है कि ओवरऑल जडेजा काफी कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं, चाहे बात आप बैटिंग की कर लीजिये या फिर बॉलिंग की कर लीजिये।
जडेजा के स्किलसेट का कोई जवाब नहीं है। टीम से प्रदर्शन करवाने के लिए उन्हें स्टैंड लेना पड़ेगा।”
रविंद्र जडेजा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 203 मैच खेले है और 127.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2429 रन बनाये है।
इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 7.62 के इकॉनमी रेट से 128 विकेट दर्ज है।
वहीं पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच खेले है और 7.08 के इकॉनमी रेट से 150 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
हरभजन आईपीएल 2018 से लेकर 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। हालांकि 2020 में कोरोना के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
वो आखिरी बार 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। इस मैच में चेन्नई के फैंस कप्तान जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।