आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक लगातार तीन मैच हार चुकी हैं और अपनी पहली जीत की तलाश में है। वहीं टीम के लिए अच्छी खबर है कि स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर बहुत जल्द टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दीपक चाहर को हाल ही में हुई वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान चोट लग गयी थी जिसके कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।
वहीं दीपक आईपीएल के भी कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे जोकि सीएसके के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। चेन्नई ने इस खिलाड़ी को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने के लिए मेगा ऑक्शन14 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर दी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दीपक चाहर दो हफ्ते बाद एनसीए से रिलीज हो जाएंगे और उसके बाद वो मुंबई में सीएसके के साथ जुड़ जाएंगे। अगर सब कुछ सही रहा तो दीपक 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं।
दीपक चाहर ने आईपीएल में डेब्यू 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए किया था। इसके बाद वो 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए थे और 2021 तक इसी टीम की ओर से खेले थे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
इसी कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में अपने साथ दोबारा जोड़ लिया था। दीपक ने आईपीएल में अभी तक 63 मैच खेले है और 7.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो वो 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि इस दौरान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जबकि इस सीजन में टीम की कमान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के कंधों पर है।
आईपीएल 2022 में लगातार तीन मैच हार चुकी चेन्नई चौथा मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर टीम वापस ट्रैक पर आना चाहेगी।
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर
केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।