आईपीएल 2022 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 23 रन से हरा दिया था। वहीं मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये।
उन्होंने 33 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं उनसे और सुरेश रैना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा खबरों में छाया हुआ है। हालांकि ये बात शायद सुरेश रैना को याद नहीं होगी।
तिलक वर्मा के कोच सलाम बायश ने बताया कि 2014 में उप्पल के एचसीए स्टेडियम में जिस दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच होना था।
वहीं पर मैच से एक दिन पहले हमारी मुलाकात हुई सुरेश रैना से हुई थी। उन्होंने 12 साल के तिलक वर्मा से पांच मिनट बात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। तिलक रैना से मिलकर काफी प्रभावित हुए थे।
सलाम बायश ने कहा, “मेरा एक दोस्त लोकल मैनेजर था। मैंने प्रैक्टिस देखने के लिए उसकी मदद ली और तिलक को अपने साथ लेकर वहां गया। मुझे अभी भी याद है कि तिलक सुरैना रैना को बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी प्रभावित हुए थे।
उन्होंने एक बार भी रैना के ऊपर से नजरें नहीं हटाई और रैना के प्रत्येक शॉट को देखते रहे। इसके बाद हमने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई और मुझे लगता है कि रैना के साथ वह विशेष मुलाकात तिलक के यह फैसला करना काफी था कि वह क्रिकेटर बनेगा।”
हैदराबाद के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने कहा है कि इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर वो माता-पिता को बेहतर जीवन देने में मदद कर पाएंगे।
तिलक का कहना है कि माता-पिता ने उनके सपने के साकार होने के लिए काफी बलिदान दिए हैं।
19 साल के तिलक ने हैदराबाद की तरफ से घेरलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 31.87 की औसत के साथ 255 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने 16 लिस्ट ए मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 52.26 के बेहतरीन औसत के साथ 784 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
तिलक के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 148.24 के स्ट्राइक रेट की मदद से 464 रन बनाये है। इस दौरान वो 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।