आईपीएल के 13वें मैच में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगी। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह मैच रोमांचक होगा।
राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने दोनों मैच जीते है। वहीं आरसीबी अपना पहला मैच हारी थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी।
हेड टू हेड: RR vs RCB
इन दोनों टीमों के बीच 25 मैच हुए है जिनमें से बैंगलोर ने 12 मैचों में जीत हासिल की और राजस्थान ने 10 मैच है। वहीं 3 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
टीम न्यूज: RR vs RCB
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को मात दी है। इस समय उनका नेट रनरेट +2.100 का है। इस सीजन में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बल्लेबाजों में सबकी निगाहें पिछले मैच के शतकवीर जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर पर होंगी। वहीं तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और नवदीप सैनी की तिकड़ी आरसीबी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
हालांकि नवदीप सैनी पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे लेकिन वो अपनी गति से बैंगलोर को परेशान कर सकते है। इसके अलावा बोल्ट और कृष्णा अच्छी लय में नजर आ रहे है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन के दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा स्पिन की जिम्मेदारी अनुभवी जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पर होगी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
बैंगलोर को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं अपने आखिरी मैच में कोलकाता को हराने में कामयाब रही थी। ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलने की जरुरत है। वहीं अगर आरसीबी को यह मैच जीतना है तो विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसी को बड़ी पारी खेलनी होगी।
वहीं टीम की गेंदबाजी अच्छी है। वानिंडु हसरंगा ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंडु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
RR vs RCB मैच डिटेल्स
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दिनांक और समय: 5 अप्रैल शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी+ हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: RR vs RCB
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही होगा। इस मैच में ओस एक्स फैक्टर की भूमिका निभा सकती हैं। इस पिच पर 180 का स्कोर चैलेंजिंग हो सकता हैं।