पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैच में 136.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से सबसे ज्यादा 635 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले थी।
गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाने के कारण ही ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। हालांकि इस सीजन में वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने अभी तक उन्होंने 3 मैच खेले है और मात्र 2 रन ही बनाये है। ये चेन्नई टीम के लिए थोड़ी चिंता का कारण है।
अब उनकी खराब फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि गायकवाड़ को स्विंग होती गेंदों के सामने दिक्कतें आ रही है।
वसीम जाफर ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान कहा, “गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों के पीछे जा रही है।
फर्स्ट क्लास मैचों में भी इसी तरह अपना विकेट खो बैठे है। मुंबई में पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं।
गेंद स्विंग हो रही है और यहां दुबई की तरह विकेट नहीं है जहां पर गेंद छोटी गिरती थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि रुतुराज एक बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन उन्हें फॉर्म में वापसी करनी होगी और सीएसके के लिए मैच जिताऊ पारी खेलनी होगी।”
वहीं जडेजा ने गायकवाड़ को लेकर कहा, ‘हमें गायकवाड़ का मनोबल बढ़ाने की जरुरत है और हम सभी को पता है कि वह काफी अच्छे खिलाड़ी है। मुझे भरोसा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से टीम ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 आईपीएल मैच खेले है और 129.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से 841 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
चेन्नई सुपर किंग्स वापसी करने के लिए जानी जाती हैं और वो इस टूर्नामेंट में वापसी कर सकती हैं। टीम अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी।