आईपीएल 2022 में मुंबई इंडिंयस अपने शुरूआती दो मैच हार चुकी हैं। अब इस हार पर मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा है कि उनकी टीम को आईपीएल में पहले लगातार 2 मैचों में हार के बाद भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जयवर्धने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बताते है कि, “एक बार फिर से निराशा कर देने वाला मैच, लेकिन कई अच्छी चीजें देखने को मिली। गेंद के साथ तीन खराब ओवर रहे, जिसमें हमने 70 रन दे दिए।
इसका मतलब है कि हमने बहुत अच्छे विकेट पर 17 ओवर में 120 रन दिए। स्किल्स की बात की जाए तो हम बहुत अच्छे थे, लेकिन सिर्फ 3 खराब ओवर थे।”
उन्होंने आगे कहा, ” लक्ष्य का पीछा करने में हमने वास्तव में अच्छा काम किया और उसके साथ एक खराब ओवर था जहां हमने अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।
इसी वजह से हम हर गेम को ठीक से खत्म करने में कामयाब नहीं सके। मैं जानता हूँ कि यह जल्दी है, लेकिन हमें वास्तव में गेम को खत्म करने में सक्षम बनना पड़ेगा।
हम इन्हीं चीजों पर काम करने जा रहे हैं। हमें अहम चीजों पर ध्यान देना है और इसके लिए हमारी टीम अच्छी तरह से ट्रेनिंग भी कर रही है।
वहीं राजस्थान के खिलाफ मैच हारने के बाद रोहित थोड़े नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि, “मेरा मानना है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 193 रन का स्कोर खड़ा किया।
बटलर ने शानदार पारी खेली। मुझे लगता है कि इस पिच पर जीत हासिल करनी चाहिए थी. वो भी तब जब आपको सात ओवर में 70 रन बनाने हो।
इस तरह की चीजें होती हैं और अभी लीग का यह शुरुआती समय चल रहा है। हम इससे सीखेंगे।”
वहीं कप्तान ने राजस्थान के खिलाफ सकारात्मक। चीजों को लेकर कहा, “बुमराह और मिल्स ने अच्छी गेंदबाजी की। तिलक और ईशान ने बल्लेबाजी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
मेरा मानना है कि अगर इन दोनों में से कोई अंत तक बल्लेबाजी करता तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था।”
हालांकि रोहित ने अगले मैच में सूर्यकुमार के उपलब्ध होने के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी।
कप्तान ने कहा, “वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। फिट होने पर वह सीधे टीम में आएंगे, लेकिन हम चाह रहे है कि वह अंगुली की चोट से पूरी तरह से उबरे।”
मुंबई इंडिंयस अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेलेगी।