आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रन से हरा दिया। हालांकि मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 33 गेंद में 5 छक्के और 3 चौको की मदद से शानदार 61 रन की पारी खेली।
हैदराबाद के इस 19 साल के युवा बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उनका बेस प्राइस 20 लाख थी।
तिलक साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। भारत को इस वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
वर्मा ने इस साल हुई 2021-2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 147.26 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाये।
अपनी इस फॉर्म को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार रखते हुए 97.75 के औसत से 391 रन बनाए। इसी वजह से मुंबई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
तिलक वर्मा के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 16 मैच खेले है।
इस दौरान उन्होंने 52.26 के बेहतरीन औसत के साथ 784 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले है।
वहीं उन्होंने अभी तक 16 टी20 मैच खेले है और 143.92 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से अपने खाते में 403 रन जोड़े है।
इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। तिलक बड़े-बड़े शॉट खेलकर मैच पलटने की क्षमता रखते है।
इसके अलावा दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 31.87 की औसत के साथ 255 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए है।
तिलक का करियर बनाने में कोच सलाम बायश का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने तिलक को अपने घर में रहने की जगह भी दी।
पिता नंबूरी नागाराजू गरीब होने की वजह से उन्हें अकादमी में भेजने का खर्च नहीं उठा सकते थे।
इसलिए उनका सारा खर्चा कोच सलाम ने उठाया। उनके कोच को लेकर तिलक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “मेरे बारे में भले ही मत लिखिए लेकिन कोच सर के बारे में जरूर लिखना।”
तिलक अगर आईपीएल में इसी तरह का प्रदर्शन करना जारी रखते है तो वो बहुत जल्द भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते है।