गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया। हार्दिक ने बतौर कप्तान आईपीएल में पहली जीत हासिल की।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बिल्कुल सही साबित करते हुए मैच की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आउट को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
राहुल को आउट करने के बाद शमी ने क्विंटन डी कॉक को भी 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके बाद बल्लेबाजी करने आये एविन लुईस भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 9 गेंद में 10 रन बनाकर वरुण आरोन की गेंद पर आउट हो गए।
लुईस के बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे भी 6 रन के निजी स्कोर पर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। जब मनीष आउट हुए तब लखनऊ का स्कोर 4.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 29 रन हो गया था।
इसके बाद दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस लेकर आये।
लखनऊ का स्कोर 116 रन पर पहुंचा था तभी दीपक 41 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेलकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए है।
इसके बाद आयुष ने कुणाल पांड्या के साथ तेजी से 40 रन बटोरे और टीम का स्कोर 150 रन तक लेकर गए।
अपना पहला मैच खेल रहे आयुष 41 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन पर खेल रहे थे तभी आरोन ने उन्हें हार्दिक के हाथों कैच आउट करवा दिया।
वहीं कुणाल 13 गेंद में 3 चौके की मदद से 21 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। वहीं लखनऊ ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बना लिए थे।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन खर्चते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा वरुण आरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा जब तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई।
इसके तुरंत बाद चमीरा ने विजय शंकर को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। शंकर के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और हार्दिक ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
वहीं जब गुजरात का स्कोर 10.1 ओवर में 72 रन था तभी हार्दिक 28 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेलकर कुणाल की गेंद पर आउट हो गए।
हार्दिक के आउट होने के बाद तुरंत वेड भी तुरंत 29 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन बनाकर दीपक की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने तेजी से 60 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब लेकर गए। इस साझेदारी में राहुल थोड़े आक्रामक दिखे।
हालांकि मिलर 21 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए।
राहुल तेवतिया अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 23 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली और टीम को मैच जितवाया।
वहीं अभिनव ने भी 7 गेंद में 3 चौको की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।
आवेश और 2 विकेट लेने वाले चमीरा दोनों के मिलकर 4 ओवर बाकी थे फिर भी राहुल ने 16वें ओवर में पार्ट टाइम गेंदबाज दीपक से करवाई और उन्होंने 22 रन दे दिए और यहीं से मैच पलट गया।
इसके बाद भी जब 4 ओवरों में 46 रन चाहिए थे और पिछले ओवर में हूडा को मार पड़ी थी, तो भी उन्होंने रवि बिश्नोई से गेंदबाजी कराई। तेवतिया ने उनको 17 रन मार दिए। 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने वाले चमीरा ने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की।
लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 22 रन खर्चते हुए 2 विकेट लिए। उनके अलावा आवेश, कुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को एक विकेट मिला।