भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बुमराह आज टीम के उपकप्तान भी हैं। बुमराह आईपीएल 2013 में पहली बार खेलते हुए दिखाई दिए थे।
2013 आईपीएल में आरसीबी खिलाफ डेब्यू करने वाले बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट किया।
उसके बाद वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसी वजह से उन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले।
हालांकि मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा बनाये रखा और उन्हें अपनी साथ बरकरार रखा। आगे चलकर उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए जगह बनाई। आज वो मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज है।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेश में शानदार प्रदर्शन किया और इसमें बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी।
अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बताया कि जब उन्होंने विराट से बुमराह को बैंगलोर में शामिल करने बात कही तो उन्होंने इंकार कर दिया था।
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में पार्थिव ने कहा, “2014 में जब मैं आरसीबी की तरफ से खेल रहा था, तो मैंने कोहली को बताया था कि एक गेंदबाज है बुमराह।
इसे अपने साथ जोड़ सकते हैं। इस पर विराट ने कहा था कि- छोड़ न यार, ये बुमराह-वुमराह क्या कर लेंगे ?”
पार्थिव पटेल गुजरात टीम के कप्तान थे और बुमराह उनके अंडर में खेले है और उन्होंने इस तेज गेंदबाज को बनते हुए देखा है।
पार्थिव ने कहा, “जब उन्हें पहली बार चुना गया था तो बुमराह ने 2-3 साल रणजी खेला। 2013 उनका पहला साल था, और 2014 के सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
2015 में उनका प्रदर्शन इतना खराब था कि उन्हें सीजन के बीच में घर वापस भेजना की बातें होने लगी थी।
इसके बाद बुमराह ने धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार करना शुरू किया और मुंबई इंडियंस ने उनका सपोर्ट किया। यह उनकी अपनी कड़ी मेहनत और ऐसा सपोर्ट था, जिससे उनका बेस्ट निकलकर आया।”
बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले है और 21.73 की औसत के साथ 123 विकेट लिए है।
वहीं वनडे में इस गेंदबाज ने भारत को 70 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.66 के इकॉनमी रेट से 113 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने 57 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 6.51 के इकॉनमी रेट की मदद से 67 विकेट अपने नाम किये है।
वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 107 मैच खेले है और 7.47 के इकॉनमी रेट से 130 विकेट चटकाए है।