आईपीएल 2022 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ शुरू हो गयी है। इस मैच में चेन्नई ने पहले हाफ का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाये है।
इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बिल्कुल सही साबित किया।
उमेश ने पारी के पहले ही ओवर में पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले रुतुराज गायकवाड़ को बिना खाते खोले आउट कर दिया।
गायकवाड़ के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने तेजी से शुरुआत की। हालांकि दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू करने वाले डेवोन कॉनवे जल्दी ही आउट हो गए।
कॉन्वे को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 3 रन के निजी स्कोर पर कप्तान श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया। उमेश पॉवरप्ले में किफायती रहें।
उनके आउट होने के बाद चेन्नई का स्कोर 4.1 ओवर में 28 रन था। इसके बाद अंबाती रायडू और उथप्पा दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 7.5 ओवर में 49 रन पर लेकर गए थे।
इसी स्कोर पर उथप्पा 21 गेंदों में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
उथप्पा के आउट होने के बाद कप्तान जडेजा बल्लेबाजी करने आये। चेन्नई के स्कोर में अभी 3 रन ही जुड़े थे कि अंबाती रायडू को श्रेयस अय्यर ने 15 रन के निजी स्कोर पर रन आउट कर दिया।
रायडू के आउट होने के बाद 8.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 52 रन हो गया था।
टीम के स्कोर में अभी 9 रन ही जुड़े थे कि शिवम दुबे 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर सुनील नरेन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गया।
उनके बाद जडेजा का साथ देने पूर्व कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे थे।
धोनी और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। धोनी ने 38 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।
वहीं कप्तान जड्डू ने 28 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस वजह से चेन्नई कोलकाता को 132 रन का लक्ष्य दे पाया।
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट उमेश यादव ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्चते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन खर्चते हुए चेन्नई के एक बल्लेबाज को आउट किया। वही एक विकेट आंद्रे रसेल ने हासिल किया।