हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीते। यह अवार्ड दोनों टीमों में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
वहीं जब कोई खिलाड़ी पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार खेलने उतरता है तो उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव रहता है। ऐसी कंडीशन में कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते है और कुछ सफल नहीं हो पाते है।
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बरिंदर सरन, नवदीप सैनी और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ी रहे है जिन्होंने अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने अपने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था।
1. दिनेश कार्तिक
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे पहले मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक थे।
उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंद में 3 चौको और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली थी और भारत को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 6 विकेट से जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी।
दिनेश कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 32 मैच खेले है और 143.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 399 रन अपने नाम किये है। इसमें कार्तिक का हाई स्कोर 48 रन का है।
2. प्रज्ञान ओझा
स्पिनर प्रज्ञान ओझा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने उतरे थे।
इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
ओझा के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 25 रन से मैच अपने नाम कर लिया था। इस शानदार प्रदर्शन को वो कायम नहीं रख सके और बहुत जल्द टीम से बाहर हो गए।
उन्होंने भारत के लिए 6 मैच खेले है और 6.29 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट अपने नाम किये है।
3. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्चते हुए जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। अक्षर के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह मैच 54 रन से अपने नाम कर लिया था।
अक्षर को इसके लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। अक्षर पटेल ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.7 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट हासिल किये है।
4. ईशान किशन
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके ईशान किशन ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू किया था।
किशन ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 32 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी।
उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था और भारत ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
5. हर्षल पटेल
आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए इस मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने 15 मैच में 8.14 के इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी।
इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला था।
इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने हर्षल को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
6. रवि बिश्नोई
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 4 ओवर में 17 रन खर्चते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
रवि बिश्नोई को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।