टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन इस फॉर्मेट में कई ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। ऐसा ही आईपीएल में देखने को मिलेगा। आईपीएल 2022 में गेंदबाज पर्पल कैप के लिए आपस में भिड़ेंगे।
वहीं इस साल लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी टीमों की एंट्री हुई है जिससे इस लीग का रोमांच और बढ़ गया है। इस सीजन में गेंदबाज काफी अहम भूमिका निभाने वाले है।
तो आज हम आपको उन 4 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2022 में पर्पल कैप जीत सकते हैं। इन सभी गेंदबाजों ने आईपीएल में और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है।
1) जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो मुंबई के लिए ही खेलते हुए आ रहे है।
बुमराह ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।
बुमराह आज के समाय में मुंबई और भारत दोनों के लिए मुख्य गेंदबाज है। वो इस साल पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप स्थान पर काबिज है। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि बुमराह आईपीएल में अभी तक पर्पल कैप अपने नाम नहीं कर पाए है।
इस तेज गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में 106 मैच खेले है और 7.42 के इकॉनमी रेट की मदद से 130 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2) राशिद खान
अफगान स्पिनर राशिद खान दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार है। उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2017 में सनराजइर्स हैदराबाद के लिए किया था और उसके बाद से 2021 तक वो हैदराबाद के लिए ही खेले है।
इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि बुमराह की तरह खान साहब भी पर्पल कैप अपने नाम नहीं कर पाए है। राशिद खान की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में की जाती है।
राशिद की गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज अपना विकेट खो बैठते है और ऐसा हमने कई बार होते हुए देखा है।
राशिद को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने चुन लिया था। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 76 मैच खेले है और 6.33 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 93 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3) हर्षल पटेल
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
आईपीएल 2021 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 15 मैचों में 8.14 के इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीती थी और इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिल गया था।
इसी वजह से हर्षल ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करते हुए अपने साथ दोबारा जोड़ा है।
इस लीग में अभी तक उन्होंने 63 मैच खेले है और 8.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 78 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4) कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2020 में 17 मैच में सबसे ज्यादा 30 विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है और वो इस साल पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है।
रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में 50 मैच खेले है और 8.21 के इकॉनमी रेट से 76 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।