रवि शास्त्री काफी लंबे समय बाद आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पिछले चार वर्षों में कमेंट्री नहीं कर पाने को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच ने बीसीसीआई के ‘हितों के टकराव के क्लॉज के चलते आईपीएल में कमेंट्री नहीं कर पाए थे। उन्होंने बोर्ड के इस नियम बेवकूफ करार दिया है।
शास्त्री इस बार आईपीएल में हिन्दी कमेंट्री के साथ वापसी कर रहे है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने इस बारे में कुछ बड़ी बातों का उल्लेख किया।
आईपीएल 2022 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शास्त्री ने कहा, “यह आईपीएल का 15 वां सीजन है, मैंने 11 साल पहले आईपीएल में कमेंट्री की थी।
फिर कुछ बेवकूफी भरे संविधान में मौजूद हितों के टकराव के क्लॉज का धन्यवाद जिसके काऱण मैं कुछ सीजन में कमेंट्री नहीं कर सका।”
वहीं पूर्व हेड कोच के साथ मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भी कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। रवि शास्त्री ने रैना को लेकर कहा है कि आप उन्हें मिस्टर आईपीएल बुलाते है।
मैं इस बात से सहमत हूँ। उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। बिना एक भी मैच छोड़े टीम के लिए लगातार सीजन दर सीजन खेले है और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शुमार है। रवि शास्त्री इससे पहले इंग्लिश में ही कमेंट्री करते हुए आये है।
उन्होंने कई बड़े इवेंट में इंग्लिश कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए है। इस बार उनके एक्सेंट को देखते हुए ब्रॉडकास्टर ने हिन्दी कमेंट्री करवाने का फैसला किया है।
अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रवि शास्त्री हिंदी कमेंट्री करते हुए फैंस को लुभा पाने में कामयाब होते है या नहीं होते है।
वहीं सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो 2008 से लेकर 2015 तक फिर 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की हिस्सा थे।
इसके बाद उन्होंने दोबारा 2018 में चेन्नई की टीम में वापसी की और 2021 तक उन्हीं के लिए खेले।
आपको बता दे कि यूएई में हुए 2020 के आईपीएल में उन्होंने कोरोना के कारण अपना नाम वापस ले लिया था।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना को चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे। उनके अनसोल्ड रहने से फैंस को काफी हैरानी हुई थी।
रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले है।