वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है जिसने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 और 2016 में दो बार जीता है। इसकी सफलता के पीछे का यह कारण है कि उनकी टीम में बड़े-बड़े हीटर मौजूद है।
वेस्टइंडीज के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी स्किल्स से अपनी आईपीएल टीम को मैच जीता सकते हैं। इस वजह से आईपीएल में कैरेबियाई खिलाड़ियों की मांग रहती है।
वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है और आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टूर्नामेंट के इतिहास के टॉप पांच कैरेबियाई खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. क्रिस गेल
क्रिस गेल ने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। वह आईपीएल में 2009 और 2010 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसी कारण वो 2011 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे।
उसी साल बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें एक रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था। यह फैसला आरसीबी के लिए बेहतरीन साबित हुआ क्योंकि गेल ने उनके लिए 84 पारियों में 3,163 रन अपने नाम किये थे।
वहीं वो आईपीएल 2011 और 2012 में ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। वो 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। यूनिवर्स बॉस ने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया है।
2. कीरोन पोलार्ड
2009 की आईपीएल नीलामी में कीरोन पोलार्ड अनसोल्ड रहे। उन्होंने उस साल के अंत में खेली गयी चैंपियंस लीग टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन से हर आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
आईपीएल 2010 के सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को अपनी टीम में शामिल कर लिया था और तब से वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे है।
पोलार्ड ने आईपीएल में अभी तक 178 मैच खेले है और 149.77 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3268 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.78 के इकॉनमी रेट से 65 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. ड्वेन ब्रावो
क्रिस गेल जहां दो बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं, वहीं वेस्टइंडीज के उनके पूर्व साथी ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएल में दो बार पर्पल कैप अपने नाम की है।
ब्रावो ने आईपीएल में अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए किया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद वह मैच विजेता बनकर उभरे।
ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 151 मैच खेले है और 1537 रन अपने नाम किये है। वहीँ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 167 विकेट हासिल किये है। वहीं चेन्नई ने उन्हें आईपीएल 2022 में दोबारा अपने साथ जोड़ लिया था।
4. आंद्रे रसेल
क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो की तरह आंद्रे रसेल अपनी पहली फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
वहीं कैरेबियाई ऑलराउंडर तब सुर्खियों में आए जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए और उनके लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रसेल ने आईपीएल में अभी तक 84 मैच खेले है और 178.57 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से कुल 1,700 रन बनाए हैं। वह बड़ी-बड़ी हिट मारने के लिए मशहूर है। इसके अलावा रसेल ने गेंदबाजी करते हुए 72 विकेट अपने नाम किये है।
5. सुनील नरेन
सुनील नारायण ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए एक दशक पूरा किया है। कैरेबियाई खिलाड़ी ने एक विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी लेकिन अब एक मैच विजेता ऑलराउंडर में बदल चुका हैं।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 134 मैच खेले है और 161.69 के स्ट्राइक रेट की मदद से 975 रन बनाए हैं और वहीं 6.74 के इकॉनमी रेट से 43 विकेट भी अपने नाम किये है।
उनके इसी प्रदर्शन के कारण आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिटेन किया है।