आईपीएल 2022 26 मार्च से एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगा।
हालांकि आईपीएल शुरू होने से कुछ समय पहले ही टीमों को झटका लगा है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिए है।
दिलचस्प बात है जिन तीन खिलाड़ियों ने नाम वापस लिए है वो इंग्लैंड के ही है। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टीमों ने खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहाया है।
सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने लंबे समय तक बायो बबल में रहने के कारण होने वाली थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया है।
जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था।
उम्मीद की जा रही थी कि वे शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते है लेकिन अब वे आईपीएल नहीं खेलने वाले है।
रॉय के बाद एलेक्स हेल्स ने भी लंबे समय तक बायो बबल में रहने के कारण ही अपना नाम वापस लिया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेढ़ करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
इन दोनों खिलाड़ियों के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए है और इसी कारण वो आगामी आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने इनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस तरह नाम वापस लेने से फ्रेंचाइजी और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे है।
उन सभी का कहना है कि आईपीएल नीलामी में रजिस्ट्रेशन से पहले क्या उन्हें पता नहीं था कि वे बायो-बबल में रहने के कारण थकान का अनुभव महसूस करेंगे। पीएसएल, सीपीएल और बीपीएल के समय क्या हो जाता है।
आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी:
जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), मोइन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), मार्क वुड (लखनऊ सुपर जाइंट्स, चोट के चलते हुए बाहर) लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स),
आर्चर (मुंबई इंडियंस, इस सीजन में नहीं खेलेंगे), बेयरस्टो (पीबीकेएस), क्रिस जॉर्डन (सीएसके), रॉय (गुजरात टाइटंस, नाम वापस ले लिया), डेविड विली (आरसीबी), हेल्स (केकेआर, नाम लिया वापस), टाइमल मिल्स (एमआई), बेनी हॉवेल (पीबीकेएस)