आईपीएल 2022 में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। पंजाब ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।
वहीं गब्बर ने कहा है कि वो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जगह बनाना चाहते हैं।
शिखर धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि, “टी20 वर्ल्ड कप कुछ महीने बाद है। मुझे मालूम है कि अगर मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाऊंगा तो टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकता हूँ।
मैंने अपने लिए कोई गोल सेट नहीं कर रखा है, मैं अपने खेल को एन्जॉय करना पसंद करता हूं।
मैं अपनी फिटनेस और खेल की हर उस चीज का मजा लेता हूं जिससे मुझे फायदा मिलता है। अगर मेरी तैयारी अच्छी रहेगी तो मैं सबकुछ करके दिखा सकता हूं।”
36 वर्षीय धवन का कहना है कहा कि भले ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना जाता है तो वह इस चीज का असर अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आईपीएल में मैं अच्छा प्रदर्शन करके दिखाऊंगा। अगर ऐसा करूंगा तो मैं वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बना सकता हूं।
ऐसा होगा या नहीं यह तो आने वाला समय में पता चल पाएगा। मैं किसी भी चीज का असर खुद पर नहीं होने दूंगा।”
धवन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 192 मैच खेले है और 126.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5783 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक देखने को मिले है।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था।
वहीं मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
इस साल पंजाब ने अपना कप्तान मयंक को बनाया है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या मयंक पंजाब को पहली बार चैंपियन बना पाएंगे या नहीं बना पायेंगे।
पंजाब अपना पहला मैच फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम:
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह
जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रिटटिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल।