आईपीएल 2022 शुरू होने में कुछ दिन का ही समय रह गया है। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। इस आईपीएल में बीसीसीआई ने नए नियम को लागू कर दिया गया है।
वहीं अगर ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज कैच आउट होता है तो नया बल्लेबाज गेंद का सामना नहीं करने वाला है।
नीशम ने ट्वीट करते हुए कहा, “यह मेरी समझ से परे है। क्या कभी इस नियम से समस्या हुई है? ये नियम बल्लेबाजों की मदद नहीं करने वाला है जो मैच की परिस्थिति से जागरूक होंगे। मुझे यह नियम बिल्कुल पसंद नहीं आया।”
I don’t really understand the point of this. Has this rule ever been a problem? Also rewards batsmen who don’t stay aware of the match situation.
Don’t like it. https://t.co/6yPsHjFNSk
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) March 16, 2022
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में नीशम को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
नीशम इससे पहले आईपीएल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए भी खेले है।
नीशम ने अभी तक आईपीएल में खेले 12 मैचों में 61 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी अपने नाम किये है।
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 मार्च को पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगा।
आपको बता दे की राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज थी।
मेगा नीलामी में टीम ने अश्विन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है।
अब राजस्थान की टीम चाहेगी की टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन करें और दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करें।
इससे पहले राजस्थान ने 2008 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम:
संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), जोस बटलर, जायसवाल, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, पडिक्कल, कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग,
करियप्पा, नवदीप, मैककॉय, अरुणय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप , शुभम गढ़वाल, नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वान डेर डूसन, डेरिल मिचेल।