श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुए टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम कर लिया था।
इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज करार दे दिया था।
हालांकि पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज और चयनकर्ता राशिद लतीफ उनकी इस बात से सहमत नहीं है।
उनका कहना है कि शायद रोहित शर्मा की जुबान फिसल गई होगी और उन्होंने अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट बता दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पछाड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी।
अश्विन ने इस मैच में कुल मिलाकर छह विकेट अपने नाम किये थे और साथ ही साथ बल्ले से भी 61 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 86 टेस्ट मैच खेले है और 442 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वो इस समय भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है। पहले स्थान पर अनिल कुंबले मौजूद है।
अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले है और 29.65 की औसत के साथ 619 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
रोहित ने अश्विन को लेकर कहा था कि, “वह मेरी नजर में ऑल टाइम ग्रेट है। वह इतने सालों से खेलते हुए आ रहे है और देश के लिए कई बार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है।
वह ऑल टाइम ग्रेट है। लोगों के अपने-अपने विचार है लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिए ऑल टाइम ग्रेट है।”
हालांकि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस चीज को सही नहीं मानते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
“इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी वैरायटी है।
अगर घरेलू परिस्थितियों में एसजी गेंद से अश्विन के प्रदर्शन की बात की जाए तो वो इंडिया में बेस्ट स्पिनर हैं।
हालांकि विदेशी परिस्थितियों में वो उतने असरदार नहीं हैं और मैं रोहित शर्मा की बात सहमत नहीं हूं।
कुंबले काफी शानदार गेंदबाज थे, यहां तक कि जडेजा ने भी बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। अगर और पीछे की बात करें तो बिशन सिंह बेदी काफी शानदार थे।
मुझे लगता है कि शायद रोहित शर्मा की जुबान फिसल गई होगी। खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का ये एक तरीका होता है।
भारत ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था। अब रोहित शर्मा का ध्यान आगामी आईपीएल सीजन पर होगा।
आईपीएल मुंबई इंडियंस के कप्तान है और उनकी टीम का पहला मैच 27 मार्च को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।