भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने भारत की पहली पारी में बनाये गए 252 के के जवाब में 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए है।
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत ने एक बदलाव किया। उन्होंने जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।
वहीं श्रीलंका ने निशांका और कुमारा की जगह कुशल मेंडिस और प्रवीन जयविक्रमा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारत और श्रीलंका के बीच ये पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
भारतीय टीमअब तक तीन पिंक बॉल टेस्ट मैच खेली है जिसमें से उन्हें दो में जीत हासिल हुई जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर नो बॉल पर रन आउट हो गए। इसके बाद रोहित का साथ देने हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने उतरे।
रोहित शर्मा 15 रन के निजी स्कोर पर स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
रोहित के आउट होने के बाद विराट बल्लेबाजी करने आये और तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इसके बाद हनुमा 31 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद पर आउट हो गए।
विहारी के आउट होने के बाद विराट भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 23 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर आउट हो गए।
पंत ने इसके बाद तेजी से बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में 7 चौको की मदद से 39 रन बनाये और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उनके आउट होते ही भारत का स्कोर 126 रन पर 5 विकेट हो गए थे। इसके बाद पिछले मैच के हीरो रविंद्र जडेजा भी 4 रन बनाकर एम्बुलडेनिया की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने तेजी से 98 गेंदों में 92 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।
भारत के 10वें विकेट के रूप में वो ही आउट हुए। उनकी इस पारी की मदद से भारत 252 रन बनाने में कामयाब हो पाया।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने लिए। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 2 विकेट और सुरंगा लकमल ने 1 विकेट लिया।
वहीं बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका बुमराह ने तीसरे ओवर में ही दिया। उन्होंने कुसल मेंडिस को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे लाहिरु थिरिमाने भी बुमराह की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।
थिरिमाने के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज दिमुथ करुणारत्ने का साथ देने आये लेकिन कप्तान करुणारत्ने शमी की गेंद पर 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद डी सिल्वा बल्लेबाजी करने आये और तुरंत शमी की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 10 रन की पारी खेली।
इसके बाद असलंका बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने मैथ्यूज के साथ 22 रन की साझेदारी की तभी वो 5 रन के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर अश्विन को कैच दे बैठे।
जब निरोशन डिकवेला बल्लेबाजी करने उतरे तो श्रीलंका 50 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुका था। यहाँ से उन्होंने मैथ्यूज के साथ 35 रन की साझेदारी कर ली थी।
तभी मैथ्यूज 43 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे।
वो भारत के स्कोर से अभी भी 166 रन पीछे है। श्रीलंका के लिए डिकवेला 13 रन बनाकर और एम्बुलडेनिया 0 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उनके अलावा शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।