विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 100वां टेस्ट मैच खेला था। वो 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर है।
विराट ने 33 साल की उम्र में 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली है लेकिन कुछ अन्य ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भविष्य में 100 टेस्ट मैच खेल सकते है।
1. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे और इसी कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।
हालांकि पिछले कई सालों से वो टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बेअच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने के काफी नजदीक है।
उन्होंने भारत के लिए 95 टेस्ट मैच खेले है और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में नौवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है।
पुजारा ने 95 टेस्ट मैच में 43.88 की औसत के साथ 6713 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान पुजारा 18 शतक, 32 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. रविचंद्रन अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने अभी तक 85 टेस्ट मैच खेले है और 436 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उन्होंने 30 बार 5 विकेट भी लिए है।
अश्विन बहुत जल्द भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल लेंगे। कई लोगों का मानना है कि वो दिवगंत गेंदबाज शेन वार्न के टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
यह खिलाड़ी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा बल्ले से भी अपना योगदान देता है। अश्विन ने 85 टेस्ट मैच में 2905 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए है।
3. मोहम्मद शमी
बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट में अपना डेब्यू नवंबर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद से वो कंसिस्टेंसी से प्रदर्शन ना कर पाने के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे है।
हालांकि पिछले कुछ सालों से वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य बन गए है। शमी भविष्य में भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट खेलने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते है।
31 साल के तेज गेंदबाज शमी ने भारत को अभी तक 58 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है 212 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने छह बार पांच विकेट और 11 बार चार विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।
4. केएल राहुल
केएल राहुल इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते है और भारतीय टीम के मुख्य सदस्य है।
राहुल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। उसी समय धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इसके बाद राहुल को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वहीं पिछले कुछ सालों से वो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।
राहुल के टेस्ट करियर की बात करें तो वो 43 टेस्ट मैच खेल चुके है और भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना सकते है।
वहीं राहुल ने 43 टेस्ट मैचों में 35.38 की औसत के साथ 2547 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान राहुल के बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने 2018 में दिनेश कार्तिक को रिप्लेस करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। वहां से टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए उनका मुकाबला ऋद्धिमान साहा के साथ भी देखने को मिला।
पंत अजीबोगरीब शॉट्स खेलने के लिए मशहूर है और बिना किसी डर के विपक्षी गेंदबाजी पर आक्रमण करने से बिल्कुल भी नहीं घबराते है।
24 साल के पंत ने भारत को अभी तक 29 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 40.69 की औसत के साथ 1831 रन अपने नाम किये है। इस दौरान पंत 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। पंत भारत के लिए भविष्य में 100 टेस्ट मैच खेल सकते है।